पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण : अनिल

व्यवहार न्यायालय में पीडीजे ने किया पौधरोपण

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:26 PM

बोकाराे. कैंप दो स्थित व्यवहार न्यायालय बोकारो परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. शुरुआत पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने पौधरोपण से की. कहा : पौधे हमारे जीवन को दीर्घायु बनाने में अहम भूमिका निभाते है. हमें इनकी सेवा करनी चाहिए. साथ ही सुरक्षित पर्यावरण के लिए पौधरोपण अभियान पर जोर दिया. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो पवन कुमार जिला, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय बोकारो दीपक वरनवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो देवेश कुमार त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो गरिमा मिश्रा ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया. इसके अलावा पीडीजे श्री मिश्रा ने संप्रेक्षण गृह चास व जज कॉलोनी बोकारो में भी पौधरोपण किया. यह जानकारी डालसा सचिव अनुज कुमार ने दी.

डालसा ने बांटा ओआरएस व बोतल बंद पानी :

पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार को डालसा सचिव अनुज कुमार ने चास व बोकारो के विभिन्न चौक – चौराहों पर राहगीरों के बीच ओआरएस व बोतल बंद पानी का वितरण किया. लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी गयी. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version