केबी कॉलेज में प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया

केबी कॉलेज बेरमो में प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 12:13 AM

कथारा. केबी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए प्लास्टिक गंभीर खतरा है. प्लास्टिक की जगह जूट या पेपर बैग का उपयोग करना चाहिए. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ प्रभाकर कुमार व डाॅ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक करना है. प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, कर्मचारी संघ के रवींद्र कुमार दास ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के लिए एकजुटता के साथ आवाज उठाने की जरूरत है. कार्यक्रम में एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, स्लोगन, भाषण के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया. इसमें निशि कुमारी, शालिनी चौधरी, श्रुति कौर, विक्की कुमार, बिंदिया कुमारी, मोहिनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रश्मित कौर, संजना कुमारी, अनूप मजूमदार, आंचल कुमारी, शहजादी, बिंदिया कुमारी, नीतू कुमारी, रश्मित कौर, सुप्रिया कुमारी, मोहिनी कुमारी, महजबी परवीन, रोजी परवीन, अनूप मजूमदार, मिलन कुमार गुप्ता, शहजादी सहगूफा,आंचल कुमारी की सहभागिता रही. इस अवसर पर डॉ आरपीपी सिंह, सदन राम सहित कई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version