संजय, गांधीनगर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के तहत बेरमो दक्षिणी पंचायत के बेरमो रेलवे गेट के समीप बन रही प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का काम फंड के अभाव में रुक गया है. योजना का शिलान्यास आठ अगस्त 2023 को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया था. अभी तक सिर्फ भवन का निर्माण ही हो पाया है. इस पर दस लाख रुपये खर्च हुए है. मशीन लगाने और संसाधन मुहैया कराना बाकी है. इस यूनिट के शुरू होने से कई लोगों को रोजगार मिलता. जानकारी के अनुसार इस यूनिट में बेरमो प्रखंड की 19 पंचायतों का प्लास्टिक कचरा संग्रहीत कर रीसाइकिल किया जाना है. यहां बनने वाले प्लास्टिक के दाने का उपयोग सड़क बनाने के अलावा अन्य कार्यों में किया जायेगा. पंचायत को भवन निर्माण करने की जिम्मेवारी मिली थी, जिसे पूरा कर लिया गया है और विभाग को सूचित किया गया है. आगे की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी की जायेगी. पुष्पा देवी, मुखिया, बेरमो दक्षिणी फंड के अभाव में आगे का काम रुका है. आचार संहिता के समाप्त होने के बाद पुन: इस पर पहल की जायेगी. यूनिट में बिजली की उपलब्धता को लेकर भी जल्द पहल होगी. रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है