22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बीएसएल के ऑक्सीजन प्लांट में मना विश्व पर्यावरण दिवस

बोकारो. विश्व पर्यावरण दिवस अभियान हमारी भूमि – हमारा भविष्य नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और ड्राउट रिज़िल्यन्स थीम पर केंद्रित है. इस थीम को ध्यान में रखते हुए मुख्य अतिथि पीके बैसाखिया मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण और उपयोगिताएं) की उपस्थिति में बीएसएल के ऑक्सीजन प्लांट में पौधरोपण किया गया. श्री बैसाखिया ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया. बीएसएल द्वारा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने, हरित आवरण को बढ़ाने व कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की प्रतिबद्धता के लिए ऑक्सीजन प्लांट प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी दिखी. सभी ने नीम, महोगनी, आम व अन्य प्रजातियों के पौधे लगाये. बीएसएल में पौधारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी के समर्पण पर जोर देता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने और पर्यावरण संरक्षण की टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के वैश्विक प्रयासों के साथ भी जुड़ा है. ऑक्सीजन प्लांट विभाग के विभागाध्यक्ष संजय गुप्ता, महा प्रबंधक ने कार्यक्रम का संचालन किया. राजीव सिंह, वीके शर्मा, चैताली दास, रणविजय कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें