PM Kisan Samman Nidhi Yojna : झारखंड के 22.50 लाख किसानों के अकाउंट में आज शुक्रवार को दो हजार रुपये आयेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त के रूप में ये राशि झारखंड के किसानों के खाते में आयेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के जरिए हस्तांतरित करेंगे.
Also Read: झारखंड में निरक्षरों के लिए फिर चलेगा ‘साक्षरता अभियान’, इतने लाख लोगों को साक्षर बनाने का है लक्ष्य
झारखंड के किसानों के लिए राहत की खबर है. आज शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को राशि दी जायेगी. झारखंड के 22.50 लाख किसानों को तीसरी किस्त के रूप में दो हजार रुपये उनके खाते में हस्तांतरित किये जायेंगे.
झारखंड के 22.50 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दी जायेगी. राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों की संख्या करीब 32 लाख है. किसानों के लिए आज का दिन खास है. इन्हें दो हजार रुपये अकाउंट में डीबीटी के जरिए दिये जायेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra