21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदनकियारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा – एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंच गए हैं. चंदनकियारी, गुमला में जनसभा करेंगे. रांची में रोड शो.

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो की धरती से झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के षड्यंत्र से सावधान रहें. चुनाव में ये लोग बांटने की कोशिश करेंगे. पीएम ने एक नया नारा भी दिया. कहा- एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. रोटी-बेटी-माटी की पुकार, अबकी बार भाजपा सरकार. प्रधानमंत्री ने कहा- हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड को संवारेंगे.

झारखंड का विरोध करने वाले लोग राज्य का विकास नहीं करेंगे – मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के गठन के विरोधी रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक आंकड़ा देता हूं. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. मैडम सोनिया गांधी सरकार चलातीं थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया गया था. तब केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80,000 करोड़ रुपए दिए थे.

हमारा प्यार 4 गुणा ज्यादा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल बाद दिल्ली में सरकार बदली. आप सबने केंद्र में अपने सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया. हमने पिछले 10 साल में 3,00,000 करोड़ रुपए से अधिक झारखंड को दिए. हमारा प्यार 4 गुणा ज्यादा है. हमारा प्यार ज्यादा है, क्योंकि झारखंड को हमने बनाया है. हम ही तो संवारेंगे. पीएम ने कहा कि भाजपा चाहती है कि गरीब को पक्का घर मिले. शहरों और गांवों सड़कें बनें. बिजली मिले, पानी मिले. इलाज, शिक्षा, सिंचाई और दवाई की सुविधा हो. लेकिन जेएमएम सरकार में पिछले 5 साल में क्या हुआ? आपकी अपनी ये सुविधाएं कांग्रेस, झामुमे के लोगों ने लूट लिया.

बालू तस्करी से करोड़ों कमा रहे हैं नेता – प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. इतने नोट निकल रहे हैं कि गिनते-गिनते मशीनें भी थक जाती हैं. ये नोट कहां से आए. ये पैसे आपके हक का है. ये आपकी जेब से लूटा गया है. पीएम ने कहा- झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बनाने का आपने निर्णय कर ही लिया है. हवा का रुख साफ है. भाजपा और एनडीए की सरकार बन रही है. मैं आपको वादा करता हूं कि इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसकी लड़ाई हम अदालत में लड़ेंगे.

आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आपके हक का पैसा आप पर ही खर्चा होगा. आपके लिए खर्च होगा. आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बहुत सारा पैसा ऐसा होता है, जो बिना सरकार की दखल के राज्यों में खर्च नहीं हो सकता. पहले तो उसमें से भी कट मनी चलती थी. लूट-खसोट देखकर मैंने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया. पीएम किसान सम्मान का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में पहुंच जाते हैं. हम जो पैसे दिल्ली से भेजते हैं, वो पूरे के पूरे पैसे किसानों के अकाउंट में जाते हैं.

Pm Modi Jharkhand Visit 20 1
चंदनकियारी में भाजपा का झंडा लहराता मोदी भक्त और प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंची भीड़. फोटो : प्रभात खबर

बोकारो से हवाई सेवा जल्द ही शुरू होगी – पीएम मोदी

इसी तरह हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट के जितने काम होते हैं, उस पर केंद्र सरकार खुद पूरे पैसे खर्च करती है. झारखंड में बैठी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं. आज झारखंड में 50 से ज्यााद रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है. उनमें सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं. आप देखिएगा, कुछ समय में छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन भी अत्याधुनिक हो जाएंगे. पीएम ने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट भी बन चुका है. झारखंड में एनडीए सरकार बनने के बाद जल्द से जल्द हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी.

बंद कल-कारखानों को खोल रहे हैं हम – नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा- मेरा तो सपना है कि जो हवाई चप्पल पहनता है, वो हवाई जहाज में जाए. उन्होंने कहा कि जब भी कोई निर्माण कार्य होता है, उससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. हम बंद कल-कारखानों को खोल रहे हैं. कहा कि सिंदरी का खाद कारखाना पहले की सरकारों की वजह से बंद हो गए थे. हमने इसे फिर से शुरू करवाया. इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, तो वह सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी देगी.

पीएम मोदी ने बताया हरियाणा की खर्ची-पर्ची का मतलब

पीएम ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही खर्ची-पर्ची के बगैर सरकारी नौकरी का आदेश जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि खर्ची का मतलब है- नौकरी के बदले में पैसा. पर्ची का मतलब है- किसी नेता की सिफारिशी चिट्ठी. हमने खर्ची-पर्ची दोनों को दफना दिया है. झारखंड में भी हम यही करेंगे.

पेपर लीक माफिया को जेल भेजेंगे – प्रधानमंत्री

झारखंड में हमारा एक और लक्ष्य होगा – जेएमएम, कांग्रेस ने पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा. सबको पाताल में से भी ढूंढ़कर जेल में ठूंस दिया जाएगा. झारखंड के नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों, झारखंड के होनहार युवाओं का भविष्य मिट्टी में मिलाने वालों के सारे मंसूबों को मोदी चकनाचूर करके रख देगा.

बहन-बेटियों का जीवन आसान करना मेरी प्राथमिकता – मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, यह मेरी प्राथमिकता है. सरकार की योजनाओं से बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुलें, गर्भावस्था के दौरान सीधे उनके अकाउंट में पैसे पहुंचते हैं. अब झारखंड भाजपा आपके लिए ‘गोगो दीदी’ योजना लेकर आई है. सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी’ योजना शुरू हो जाएगी. पीएम ने कहा कि इस योजना से भी हमारी माताओं-बहनों के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे. पैसे माताओं-बहनों के ही अकाउंट में जाएंगे, ताकि घर चलाने में उनके पैसे काम आएं.

Pm Modi Rally In Chandankiyari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बोकारो के चंदनकयारी जा रही लोगों की भीड़.

पाइपलाइन से घर-घर पहुंचा रहे हैं रसोई गैस – प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि हमने झारखंड की बहनों को मुफ्त में उज्ज्वला गैस का कनेक्शन दिया. प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे ऐसा कहने वाले बहुत लोग मिलते हैं कि आपने बहनों को गैस सिलेंडर दिया, शौचालय दिया. अब तो आराम करो. कहा कि जैसे घर में पाइप से पानी आता है, वैसे ही अब घर में गैस की सप्लाई पाइपलाइन से होगी. लोगों को सिलेंडर के लिए इधर-उधर नहीं जाना होगा. यहां ओएनजीसी कंपनी ने गैस पैदा करने का बहुत बड़ा प्लांट बनाया है. अंगुल-बोकारो पाइपलाइन से ज्यादा से ज्यादा घरों तक घरेलू गैस पहुंचाई जाएगी.

झारखंड का बिजली बिल शून्य करने में जुटे हैं हम – मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम झारखंड के हर परिवार का बिजली बिल 0 (शून्य) करने के लिए भी काम कर रहे हैं. अब आपका बिजली का बिल 0 आएगा. हम यह खजाना लुटाकर नहीं करेंगे. नौजवानों के भविष्य को बर्बाद करके नहीं करेंगे. हम पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आपको बिजली देंगे. आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाएंगे. इसके लिए दिल्ली में बैठी आपकी भाजपा सरकार हर घर को 75,000 से 80,000 रुपए खर्च देगी, पैनल लगाने के लिए. आप अपने घर में 300 यूनिट बिजली पैदा कीजिए. मोदी की गारंटी है- अगर आपने ज्यादा बिजली पैदा की, तो आपसे वो बिजली खरीदेगी और आपको उसके पैसे देगी. पहले आप बिजली के लिए सरकार को पैसे देती थी, अब बिजली के लिए सरकार आपको पैसे देगी.

झारखंड के तेज विकास के लिए सामूहिक शक्ति लगानी होगी – मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए सबका प्रयास यानी सभी की सामूहिक शक्ति लगनी बहुत जरूरी है. इसलिए आप सभी को कांग्रेस-जेएमएम की बहुत बड़ी साजिश से सतर्क रहना है. ये कांग्रेस-जेएमएम ने नौकरी में नया खेल खेलना शुरू किया है. कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी की एकजुटता की घोर विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक हमारा दलित समाज, हमारा एसटी समाज पिछड़ा रहा, हमारा आदिवासी भाई-बहन, एससी और ओबीसी समाज पिछड़ा रहा, तब तक कांग्रेस ने बांटो और राज करो के सिद्धांत पर केंद्र में सरकारें बनाती रही. लेकिन, जैसे ही समाज एकजुट हुआ, हमारे दलित समाज को एससी के रूप में पहचान मिली. आदिवासी भाई-बहनों की एसटी के रूप में पहचान बनी. ओबीसी की पहचान बनी. इसके बाद कांग्रेस के पास कभी भी पूर्ण बहुमत की अपनी सरकार नहीं बन पाई.

1990 के बाद कांग्रेस को कभी अकेले बहुमत नहीं मिला – पीएम

पीएम ने कहा कि आप एक गणित को समझिए. 1990 में ओबीसी को ताकत मिली, उसके बाद से अब तक कांग्रेस कभी 250 सीट नहीं जीत पाई. उन्होंने कहा कि बोकारो-धनबाद में, उत्तरी छोटानागपुर में सवा सौ से अधिक ओबीसी जातियां हैं. आज वो ओबीसी के रूप में जानी जातीं हैं. उनकी पहचान, उनकी ताकत ओबीसी की है. आज ओबीसी की एकजुटता देश के विकास की ताकत बनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक-दूसरी जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है. ये चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी-छोटी जातियां खुद को ओबीसी मानना छोड़कर अपनी-अपनी जातियों में ही उलझे रहें.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मोदी ने गिरा दी अनुच्छेद 370 की दीवार

पीएम ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को हमेशा-हमेशा के लिए दफन कर दिया है. कहा कि देश की आजादी के बाद 7 दशक तक जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होता था. वहां आदिवासियों को आरक्षण नहीं मिलता था. दलितों को आरक्षण नहीं मिलता था. 7-7 दशक तक जम्मू-कश्मीर में अलग विधान चलता था. इन्होंने अनुच्छेद 370 की ऐसी दीवार बनाई थी कि बाबा साहेब का संविधान वहां पहुंच नहीं सकता था. मोदी ने उस दीवार को गिराकर बाबा साहेब के संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू कर दिया. चुनाव के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के नाम पर शपथ ली. ये हमारी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि है.

सैनिकों को आतंक की आग में झोंकना चाहती है कांग्रेस – मोदी

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथी ने सत्ता में आते ही अपना खेल खेलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी ने फिर से 370 लागू करने का प्रस्ताव विधानसभा में पास कर दिया. झारखंड की जेएमएम सरकार भी उसका समर्थन कर रही है. ये लोग दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को फिर से उनके हक से वंचित करना चाहते हैं. ये फिर से हमारे सैनिकों को आतंक की आग में झोंकना चाहते हैं. झारखंड के युवा कांग्रेस का ये पाप आपको मंजूर है.

प्रधानमंत्री ने घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया

प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया. कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार जरूरी है. कहा कि हमें ऐसा झारखंड बनाना है, जो देश के टॉप के राज्यों में गिना जाए. हमें मिलकर हर परिवार तक समृद्धि पहुंचानी है. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जोहार से की. चंदनकियारी में मौजूद जनसैलाब का स्थानीय भाषा में अभिवादन किया- हम सबके हाथ जोड़के प्रणाम करो हियो. प्रधानमंत्री ने लुगु बुरू, बाबा भैरवनाथ और गिलौरी माता को नमन भी किया.

एनडीए उम्मीदवारों का प्रचार करने चंदनकियारी में मोदी

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री चंदनकियारी में अमर कुमार बाउरी समेत एनडीए के प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए आए हैं. बाउरी चंदनकियारी (एससी) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री की रविवार की सभा में बोकारो जिला और आसपास के इलाकों से भारतीय जनता पार्टी और आजसू के सभी 10 उम्मीदवार मौजूद हैं. जय श्रीराम के जयघोष से उनका स्वागत किया गया.

आदिवासियों की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा खतरे में – अमर बाउरी

अमर बाउरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आदिवासियों की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा खतरे में है. युवाओं का भविष्य खतरे में है. झारखंड में रहने वाले अनुबंधकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को ठगा गया. वर्ष 2019 में झारखंड को ठगने के लिए सिर्फ बंटी था. अब बबली भी आ गई है. बंटी ने 2019 में 5 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. अब बंटी और बबली मिलकर 10 लाख लोगों को रोजगार देने का झूठा वादा कर रहे हैं. इस सरकार को बदलना होगा. जनसभा में आए लोगों ने अपने मोबाइल फोन का टॉर्च लाइट जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

Also Read

Hemant Soren Press Conference: हिमंता बिस्व सरमा ने ले रखी है सुपाड़ी, बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर ऐसे किया स्वागत, जमशेदपुर में समर्थकों ने बजाए ढोल-नगाड़े, देखें Video

Jharkhand Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें