12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी जनवरी के अंत तक आ सकते हैं धनबाद

पीएम के इस प्रस्तावित धनबाद दौरे के लिए पहले 13 फिर 27 जनवरी की तिथि तय हुई थी, लेकिन, दोनों बार कार्यक्रम स्थगित हो गया. संभावना है कि एक-दो दिनों में तिथि की घोषणा होगी. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को तैयारी जारी रखने को कहा गया है.

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में धनबाद आ सकते हैं. पीएम के प्रस्तावित धनबाद दौरे को ले कर केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय के सचिव रजत कुमार मिश्र ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तैयारी की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह के अलावा हर्ल के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि पीएम के धनबाद दौरे की तिथि अभी तय नहीं है. जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में वह यहां आयेंगे. इस दौरान हर्ल प्लांट, सिंदरी का उद्घाटन करेंगे. कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. सनद रहे कि पीएम के इस प्रस्तावित धनबाद दौरे के लिए पहले 13 फिर 27 जनवरी की तिथि तय हुई थी, लेकिन, दोनों बार कार्यक्रम स्थगित हो गया. संभावना है कि एक-दो दिनों में तिथि की घोषणा होगी. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को तैयारी जारी रखने को कहा गया है.

कोयलांचल को अपराध मुक्त माहौल मुहैया कराना प्राथमिकता : डीआइजी

बोकारो प्रक्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र झा गुरुवार को धनबाद पहुंचे. वह यहां नये समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में एसएसपी, सिटी व ग्रामीण एसपी तथा सभी डीएसपी, थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की. धनबाद कोयलांचल को अपराध मुक्त वातावरण देने के साथ-साथ 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो व जन भावनाओं के अनुरूप जिले में पुलिसिंग हो. इसके लिए धनबाद के पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया. इस दौरान स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर देते हुए डीआइजी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की समस्या को समाप्त कर कोयलांचल के लोगों को अपराध मुक्त माहौल मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग संग अपराधियों पर प्रहार करें. आम जनता के साथ पुलिस का रवैया सहयोगात्मक होना चाहिए. लोगों को बेहतर पुलिसिंग मिले. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ विशेष रणनीति बनायी गयी है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई निर्देश देते हुए विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. उन्होंने सभी थानेदारों को थाना के कार्यों को ससमय निष्पादन करने, पुराने मामले का निष्पादन करने व अपराधियों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही आपराधिक छवि वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने व अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बता दें कि डीआइजी बनने के बाद सुरेंद्र झा का यह पहला धनबाद दौरा था. मौके पर धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार के अलावा ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी व थानेदार उपस्थित थे.

Also Read: धनबाद : ठंड का सितम, पश्चिमी विक्षोभ का असर, 21 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम, फ्लाइट रद्द, ट्रेनें लेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें