Loading election data...

BOKARO NEWS : बच्चों व बुज़ुर्गों के लिए जानलेवा साबित होता है निमोनिया

BOKARO NEWS : निमोनिया बैक्टीरिया, वायरस या फंगस से होने वाला फेफड़ों का संक्रमण है. जो बच्चों व बुज़ुर्गों के लिए खास तौर पर जानलेवा साबित होता है

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:59 AM

बोकारो. निमोनिया बैक्टीरिया, वायरस या फंगस से होने वाला फेफड़ों का संक्रमण है. जो बच्चों व बुज़ुर्गों के लिए खास तौर पर जानलेवा साबित होता है. इस बीमारी से निपटने के लिए 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है. इस दिन आमलोगों को निमोनिया से होने वाली परेशनियों व समाधान की जानकारी दी जाती है. सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार व चास अनुमंडल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि शेखर ने विशेष बातचीत की.

निमोनिया फेफड़ों में होनेवाला संक्रमण : डॉ अरविंद

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद ने कहा : निमोनिया फेफड़ों में बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण होने वाला संक्रमण है. निमोनिया के कारण फेफड़ों के उत्तकों में सूजन आ जाती है. फेफड़ों में तरल पदार्थ या मवाद बन सकता है. वायरल निमोनिया से ज्यादा गंभीर बैक्टीरियल निमोनिया होता है. जो दोनों फेफडों को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में फेफड़ों में सूजन हो जाता है. इस कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है. जो गंभीर स्वास्थ्य परेशानी पैदा करती है. निमोनिया को लेकर बडे व बच्चों में अलग-अलग लक्षण दिखाई पडते है.

बच्चों को बचाने के लिए पीसीवी का लगता है टीका : डॉ रविशेखर

चास अनुमंडल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविशेखर ने कहा : सामान्य तौर पर निमोनिया के लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, थकान, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना या ठंड लगना, हृदय गति का तेज होना आदि शामिल हैं.जरूरी नहीं कि सभी लक्षण एक जैसे ही हो. शिशुओं, छोटे बच्चों व बड़े वयस्कों में अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं. निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए छह हफ्तों से लेकर 12 महीने की उम्र तक पीसीवी के तीन टीके लगाये. पर्याप्त पोषण ले. बच्चों में इनडोर वायु प्रदूषण, उचित वेंटिलेशन, माता-पिता को धूम्रपान से दूर रहने की जरूरत है.

व्यस्क में निमोनिया के प्रमुख लक्षणबैक्टीरियल निमोनिया के लक्षणों में तेज़ बुखार, पीले-हरा या खूनी बलगम के साथ खांसी, थकान, तेजी से सांस लेना, सांस लेने में कठिनाई, तेज हृदय गति, पसीना आना या ठंड लगना, सीने या पेट में दर्द, खांसने या गहरी सांस लेने पर दर्द की शिकायत, भूख में कमी, त्वचा, होंठ या नाखून का नीला पड़ना, भ्रम या परिवर्तित मानसिक स्थिति का पैदा होना मुख्य है. वायरल निमोनिया के लक्षणों में सूखी खांसी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, अत्यधिक थकान या कमजोरी मुख्य है. 65 वर्ष से अधिक आयु के वयस्कों में खांसी और सांस लेने में तकलीफ का होना मुख्य है.

छोटे बच्चो व नवजात में प्रमुख लक्षणछोटे बच्चों में निमोनिया के लक्षण व्यस्क के लक्षण से अलग है. इसमें बुखार, ठंड लगना, सामान्य बेचैनी, पसीना आना, त्वचा का लाल होना, खांसी होना, सांस लेने में कठिनाई या तेज सांस लेना, भूख में कमी, उल्टी करना, कमजोरी होना, बेचैनी या चिड़चिड़ापन होने की शिकायत होती है. इसके अलावे सांस लेते समय घुरघुराने जैसी आवाज का आना, पेशाब की मात्रा में कमी या डायपर का कम गीला होना, पीली त्वचा, लंगड़ापन, सामान्य से अधिक रोना, भोजन करने में कठिनाई की स्थिति पैदा होना मुख्य है.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version