कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी तीन नंबर क्वायरी से सटे विस्थापित गांव झिरकी में बिजली कटौती, लो वोल्टेज और पेयजल समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने कोलियरी रनिंग सेक्शन में पीओ का घेराव किया. नेतृत्व कर रहे मुखिया हाजी मिकाइल अंसारी व रसूल बक्स ने कहा कि 15 दिनों से गांव के मुस्लिम, यादव एवं हरिजन टोला के लोग बिजली कटौती व लो वोल्टेज से परेशान हैं. इस भीषण गर्मी में घर का पंखा भी नहीं चल पा रहा है. मोटर पंप भी नहीं चल रहा है. माइंस के काफी गहराई हो जाने के कारण गांव के कुआं, चापाकल सूख गये हैं. दो किमी दूर दामोदर नदी से पानी लाना पड़ रहा है. पूर्व में प्रबंधन द्वारा गांव के लिए क्वायरी से अलग ट्रांसफार्मर दिया गया था, उस समय समस्या नहीं होती थी. जब से कम क्षमता के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन दिया गया, समस्या हो रही है. प्रबंधन द्वारा तत्काल बिजली व पानी की समस्या दूर करे, नहीं तो ग्रामीण सोमवार से कोलियरी का चक्का जाम करेंगे. पीओ डीके सिन्हा ने तत्काल विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के प्रोजेक्ट अभियंता मोहन कुमार से वार्ता की. देर शाम तक दूसरा केबुल जोड़ कर हाई वोल्टेज के साथ गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर देने का आश्वासन दिया. मौके पर खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, पीइ मोहन कुमार और ग्रामीणों की ओर से शकील अंसारी, पंसस करीम अंसारी, मो आशिक, मो मोकिम, मो बदरुद्दीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है