बालीडीह थाना में पोक्सो का मामला दर्ज, पुलिस टीम वर्धा रवाना
नाबालिग व युवक को वर्धा आरपीएफ ने पकड़ा
संवाददाता, बोकारो.
बालीडीह थाना में पोक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग के पिता ने रविवार को एक मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार बालीडीह थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक नाबालिग बच्ची शुक्रवार को घर से गायब हो गयी. मामले की जानकारी घरवालों ने बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को शनिवार को दी. श्री सिंह ने कुछ लड़कों से पूछताछ की. इसके बाद नाबालिग के मोबाइल नंबर को तकनीकी सेल के सहारे ट्रैक किया. पता चला कि मोबाइल नंबर महाराष्ट्र के वर्धा में सक्रिय है. आरपीएफ के सहारे मामले की जानकारी वर्धा आरपीएफ को दी गयी. इसके बाद नाबालिग को एक युवक के साथ पकड़ा गया. रविवार को बालीडीह थाना की एक टीम वर्धा रवाना हो गयी है. वापस लौटने के बाद नाबालिग से पूरी घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. हनुमान मंदिर में चोरी मुकुट बरामद, एक को भेजा जेल – बोकारो.
चास के जोधाडीह मोड़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में चार अगस्त को हुई चोरी का उद्भेदन चास पुलिस ने रविवार को कर दिया. रविवार को चास थाना में प्रेस वार्ता कर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चास पुलिस ने मंदिर से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेंदीटांड़ निवासी संजू सरकार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ सोने का पानी चढ़ा चांदी का मुकुट, कांसा का बर्तन सहित अन्य सामान बरामद किया गया. इससे पहले भी आरोपी पर मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है