पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह निकाला फ्लैग मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:18 AM

फुुसरो. रामनवमी को लेकर मंगलवार को कई क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. बेरमो थाना से निकला फ्लैग मार्च फुसरो बाजार, रहीमगंज होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस पहुंचा. बेरमो सीओ संजीत सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की तैनाती रहेगी. अखाड़ा कमेटियां निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस निकले. जुलूस में वॉलंटियर रखें. पुराना बीडीओ ऑफिस में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जायेगी. सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से भी निगरानी रखी जायेगी. फुसरो नप के प्रशासक गोपेश कुंभकार ने कहा कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाले. हुड़दंग करते हुए पाये गये तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, राजीव कुमार सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष जवान थे.

महुआटांड़

. बेरमो एसडीओ अशोक कुमार व एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में महुआटांड़ थाना व ललपनिया ओपी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. महुआटांड़ के धवैया व जहरलौंग आदि जगहों में फ्लैग मार्च किया गया. ललपनिया में कोदवाटांड़ मस्जिद रोड, टीटीपीएस कॉलोनी व संकट मोचन मंदिर चौक में रूट चार्ट का निरीक्षण भी किया गया. एसडीओ व एसडीपीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, महुआटांड़ थाना प्रभारी रंजित प्रसाद यादव, जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी विलास अविनाश, ललपनिया ओपी प्रभारी शशि शेखर, मुखिया तेजलाल महतो आदि थे.

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने इंस्पेक्टर भौलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र बाइक व वाहनों से फ्लैग मार्च किया. इंस्पेक्टर ने लोगों से मिलकर सौहार्द के साथ रामनवमी व वासंतिक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. कहा कि पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. फ्लैग मार्च में वीरेंद्र हांसदा, अजीत कुमार, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, भागीरथ महतो, दीपक कुमार पासवान, जी बानरा, सअनि अरविंद सिंह, पंकज कुमार भारद्वाज, अरविंद मेहता, एस मुर्मू, बैजून मरांडी, मनोज कुमार मंडल के अलावा डीवीसी होमगार्ड के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version