Loading election data...

पुलिस व एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर ने किया बेरमो क्षेत्र का दौरा

चेकनाका, विभिन्न क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:29 AM

फुसरो.

गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस ऑब्जर्वर एवं एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर ने बेरमो प्रखंड का दौरा कर चेकनाका, विभिन्न क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण किया. इस क्रम में वे फुसरो स्थित न्यू भागलपुर एवं राम रतन उच्च विद्यालय बूथ पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इसको लेकर बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह एवं बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार को कई दिशा-निर्देश दिया. साथ ही यहां एसडीपीओ से बूथों पर सुरक्षात्मक कार्रवाई की जानकारी ली और चुनाव के दिन यहां कितने फोर्स की तैनाती की जा रही है. इसकी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह से इंटरमीडिएट स्टांग रूम जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट रुकेंगे, उसकी जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने बीएलओ से मिलकर मतदाता पर्ची का वितरण सहित वोटरों से संबंधित जानकारी ली. साथ ही साफ-सफाई, शौचालय आदि की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली. यहां की व्यवस्था देख वे काफी संतुष्ट दिखे. इसके अलावा उन्होंने पेटरवार व जरीडीह के बूथ, चेकनाका एवं गोमिया प्रखंड का दौरा किया. मौके पर बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, बेरमो सीओ संजीत कुमार, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, एएसआइ अनूप कुमार, प्रखंड कर्मी सुनील कुमार समेत कई बीएलओ व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version