झुमरा पहाड़ में कुख्यात नक्सली मिथिलेश के दस्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़

बोकारो : लॉकडाउन का फायदा उठाकर जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ पर कुख्यात नक्सली दुर्योधन उर्फ मिथिलेश दस्ता के मौजूदगी की सूचना पुलिस को रविवार को मिली. सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ व कोबड़ा बटालियन के जवानों व पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दुर्योधन उर्फ मिथिलेश के दस्ता […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 1:12 AM

बोकारो : लॉकडाउन का फायदा उठाकर जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ पर कुख्यात नक्सली दुर्योधन उर्फ मिथिलेश दस्ता के मौजूदगी की सूचना पुलिस को रविवार को मिली. सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ व कोबड़ा बटालियन के जवानों व पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दुर्योधन उर्फ मिथिलेश के दस्ता को घेरा, लेकिन नक्सलियों का दस्ता पुलिस पर फायरिंग कर भागने में सफल रहा. यह जानकारी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने मंगलवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी.

नक्सलियों के भागने के बाद पुलिस ने चतरोचट्टी के बेंदी गांव स्थित पहाड़ी से सोमवार को एक वायरलेस सेट, एक रेडियो, नक्सली साहित्य, कंबल, दवा, बैग, कैंची, सॉल, टोपी, छाता, सत्तू, बिस्कुट, पन्नी, रोप, ऐनक, प्लेट, मग व नक्सलियो की तीन तसवीर बरामद की. झुमरा पहाड़ पर मिथिलेश के दस्ता के विचरण करने की सूचना नक्सली अभियान में शामिल सीआरपीएफ व जिला पुलिस को मिली थी.

यह स्थान बोकारो-हजारीबाग सीमा पर स्थित है. तत्काल इस बात की सूचना कोयला क्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार, हजारीबाग डीआइजी पंकज कंबोज, सीआरपीएफ (अभियान) डीआइजी डीके चौधरी, हजारीबाग एसपी मयूर पटेल व सीआरपीएफ 26 बटालियन के समादेष्टा अखिलेश कुमार को दी गयी.

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मिथिलेश के दस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन ने सोमवार से ही अभियान चलाया. नक्सलियों का दस्ता लगातार अपना स्थान परिवर्तन कर रहा था. इसी दौरान कोबरा 203 वाहिनी से मंगलवार की शाम मिथिलेश के दस्ता का सामना हो गया. आत्मसमर्पण की चेतावनी देने के बाद नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. लगभग 15 मिनट तक दोनों तरफ से लगभग दो सौ राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद घने जंगल व पत्थर की आड़ में नक्सली भागने में सफल हो गये.

Next Article

Exit mobile version