स्वतंत्रता दिवस पर नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया विफल, बोकारो के जंगल से 20 किलो का केन बम बरामद
स्वतंत्रता दिवस पर नक्सलियों के मंसूबों को झारखंड पुलिस और CRPF के जवानों ने विफल किया है. बोकारो के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 किलो का केन बम बरामद किया. इस केन बम को बम निरोधक दस्ता की टीम ने विफल कर दिया.
Jharkhand Crime News (नागेश्वर, ललपनिया) : देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिवस पर खलल डालने की नक्सलियों की मंसूबों पर झारखंड पुलिस और CRPF के जवानों ने विफल कर दिया है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा बिछाये गये केन बम को बोकारो के खरना और करमो जंगल से बरामद किया है.
बोकारो जिला क्षेत्र के झुमरा पहाड स्थित चतरोचटी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित खरना व करमो जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपाये गये 20 किलो का केन बम को बरामद किया है. बताया गया कि झारखंड पुलिस और CRPF 26 बटालियन द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान इस जंगल से पुलिस ने केन बम बरामद किया है. इस बम को बम निरोधक की टीम ने निष्क्रिय कर दिया.
बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से ही बोकारो एसपी चंदन झा व CRPF 26 बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के दिशा-निर्देश में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाये गये केन बम का तार दिखा. तार देखते ही पुलिस के जवान सतर्क हो गये और उस केन बम को बरामद किया.
नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने पर बोकारो एसपी श्री झा और CRPF 26 बटालियन कमांडेंट श्री सिंह ने जवानों को बधाई दी. साथ ही कहा कि पुलिस कभी भी इन नक्सलियों के मंसूबों को कामयाब नहीं देना देगा. सर्च ऑपरेशन और जोर-शोर से चलाया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.