तलगड़िया.
सियालजोरी थाना क्षेत्र के चंदाहा गांव में बीते दिन शव दफनाने को लेकर हुए जमीन विवाद का मामला अभी थमा नहीं है. रविवार को दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गये. मामले की गंभीरता को लेकर जिला प्रशासन रविवार को भी मौके पर पहुंची. स्थिति तनाव पूर्ण ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. स्थिति से निपटने के लिए वाटर कैनन के साथ आंसू गैस वाहन की भी तैनात कर दी गई है. रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीओपी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे, चंदनकियारी सीओ रवि कुमार आनंद समेत कई अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. विवादित जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा कर रहे हैं. पहले एक पक्ष को सियालजोरी थाना में बुलाया गया. घंटों वार्ता हुई. कागजात लिये गये. इसके बाद दूसरे पक्ष को भी थाना में बुलाया गया. उनसे भी कागजात लिये गये. तनाव की स्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट डिपुट किया गया. साथ ही जवान तैनात किये गये हैं. विदित हो कि शुक्रवार को चंदाहा स्थित कब्रिस्तान के समीप एक शव दफनाया गया था, जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उस जमीन पर अपना दावा पेश किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है