बेरमो. बेरमो के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र के जरवा-बंदरचुआं जंगल में 21-22 जनवरी की रात नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को बोकारो पुलिस जंगलों में नक्सलियों के बंकर और छुपाये गये हथियार की तलाश में लग गयी है. सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार इनामी नक्सली रणविजय महतो को कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद पुलिस हिरासत में लिये गये जरवा गांव के ग्रामीण होपन हेंब्रम को साथ में लेकर जंगलों में तलाश कर रही है. इधर, मुठभेड़ में मारे गये दोनों नक्सलियों के परिजन शुक्रवार को शव लेने पेंक-नारायणपुर थाना पहुंचे. परिजनों द्वारा शिनाख्त किये जाने के बाद पेंक-नारायणपुर थाना की पुलिस की मदद से सदर अस्पताल से शव को लेकर पीरटांड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है