Jharkhand Naxal Encounter: बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना, 2 पुलिसकर्मी घायल

Police-Naxal Encounter: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है.

By Mithilesh Jha | January 22, 2025 10:11 AM
an image

Police-Naxal Encounter in Jharkhand|बोकारो थर्मल, संजय मिश्रा : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार (22 जनवरी 2025) को मुठभेड़ हो गई. इसमें 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है. बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में एक महिला और एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की सूचना है. मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी बतायी जा रही है.

जंगल में 6 नक्सलियों के होने की सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन

बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद 6 नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने उक्त एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया.

सुरक्षा बलों को देख नक्सलियों ने की फायरिंग, फिर शुरू हुई मुठभेड़

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित 2 नक्सलियों के मारे जाने एवं 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है. पुलिस ने चारों ओर से नक्सलियों को जंगल में घेर रखा है.

इसे भी पढ़ें

नक्सल इलाके की बेटियों की ऊंची उड़ान, एलिजाबेथ, अनीता और सूरजमनी ने किया ये कमाल

पीएमएलए कोर्ट के बाद अब झारखंड सरकार से भी पूजा सिंघल को मिली बड़ी राहत

22 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Exit mobile version