Bokaro News : पुलिस ने शिविर लगा कर सुनी समस्याएं
Bokaro News : बोकारो पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन डीवीसी प्लस टू स्कूल चंद्रपुरा परिसर में बुधवार को किया गया.
चंद्रपुरा. आम नागरिकों की समस्या व शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर बोकारो पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन डीवीसी प्लस टू स्कूल चंद्रपुरा परिसर में बुधवार को किया गया. शिविर में 38 आवेदन आये. इसमें पारिवारिक विवाद, जमीन विवाद, मारपीट, आवास कब्जा, लेन-देन, ठगी आदि से संबंधित अधिक मामले थे. मारपीट के एक मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया. अन्य 37 मामलों के समाधान के लिए संबंधित थाना के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जमीन से संबंधित मामलों में सीओ को कार्रवाई करने को कहा गया.
लोगों से लाभ लेने की अपील
इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व आइएएस अधिकारी राकेश रोशन, सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद, चंद्रपुरा प्लांट के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डॉ डीसी पांडेय, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा ने किया. एसडीओ ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य है कि मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान बिना केस लड़े हो जाये. पुलिस जनता से जुड़ कर उनकी समस्याएं व शिकायतें जानना चाहती है. केस होने से दोनों पक्षों को परेशानी होती है, इसलिए इस कार्यक्रम का फायदा लोगों को उठाना चाहिए.
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस आपकी समस्याओं व शिकायतों का समाधान निकालने का लिए आयी है. शिविर में आये आवेदन पहले जिला के अधिकारी, फिर राज्य के अधिकारियों के पास पहुंचेंगे, ताकि उस पर उचित कार्रवाई हो सके. घरेलू हिंसा, झगड़ा, आपसी विवाद के मामलों में आपसी समझौता कराने की कोशिश होनी चाहिए. जरीडीह के प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने साइबर क्राइम पर प्रकाश डाला और कहा कि लोगों की गलती से फोन हैक हो जाता है. कई गिरोह सक्रिय हैं, जो आपको विश्वास में लेकर आपकी बैंक में जमा राशि निकाल लेते हैं. हाउस अरेस्ट कर भी पैसे निकाले जाने लगे हैं. लोगों को सतर्क रहना चाहिए. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, नावाडीह के अमित कुमार, चंद्रपुरा के थाना प्रभारी अमन कुमार, दुगदा के मनीष कुमार पांडेय, बोकारो–झरिया के प्रभारी श्रीनिवास सिंह, महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी, मुखिया नारायण मरांडी, सीआइ संजय पांडेय, चंद्रपुरा थर्मल के भू संपदा पदाधिकारी ए शेखावत सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. शिविर में आवेदन देने वालों में सुशीला देवी, गुलहस्मी परवीन, नारायण गिरि, रीता हेनरी, प्रेमचंद हांसदा, राहुल कुमार, माली महतो, अभिषेक कुमार, जानकी किस्कू, सुबोध प्रसाद सिंह, मोहन दुबे आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है