फरार वारंटियों के घर-प्रतिष्ठान पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
ब्यूटी पार्लर संचालिका व महिला कर्मी के साथ मारपीट व छेड़खानी का है आरोप
बोकारो. सेक्टर चार थाना ने मारपीट व छेड़खानी की घटना में फरार तीन वारंटियों के घर व प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को डुगडुगी बजाकर कोर्ट से जारी इश्तेहार चिपकाया. सेक्टर चार पुलिस के सब इंस्पेक्टर अवेंद्र कुमार साव ने फरार वारंटी अखिलेश सिंह उर्फ डब्बू के सेक्टर नौ सी आवास संख्या 370 व सिटी सेंटर स्थित सैलून दुकान, चंदन तरवे के चास यदुवंश नगर स्थित घर व सिटी सेंटर स्थित राशन दुकान, आलोक वर्मा के बारी को-ऑपरेटिव मोड़ स्थित घर पर डुगडुगी के साथ इश्तेहार चिपकाया. चार जून को तीनों आरोपियों ने सेक्टर चार सिटी सेंटर में ब्यूटी पार्लर संचालिका व महिला कर्मी के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. पांच जून को प्राथमिकी दर्ज होते ही तीनों आरोपी फरार हो गए. पूरी घटनाक्रम पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने लगातार नजर रखी. पुलिस ने कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई जारी रखी. कोर्ट से आग्रह कर गिरफ्तारी वारंट लिया. फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर गठित एसआइटी टीम ने झारखंड व पड़ोसी राज्यों में जाकर छापेमारी की. गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कोर्ट से आग्रह कर इश्तिहार हासिल किया. फरार वारंटी पुलिस पकड़ में नहीं आते है या कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं, तो कोर्ट के आदेश से कुर्की की कार्रवाई संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है