BOKARO NEWS : डीवीसी के डॉरमेटरी में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी की
BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित डीवीसी के दो नंबर डॉरमेटरी में विगत कई दिनों से चोरी छिपे चलाये जा रहे जुआ अड्डे पर मंगलवार की रात्रि स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ छापेमारी की. इससे जुआरियों में अफरा-तफरी मच गयी. जुआरी रेलवे स्टेशन के समीप अपने वाहनों को खडा करते थे और डॉरमेटरी मेंं आकर जुआ खेलते थे. पुलिस की छापेमारी में कुछ जुआरी अपने मोबाइल छोड़कर भाग गये, जिसे पुलिस पदाधिकारियों ने जब्त कर लिया. इन दिनों थाना क्षेत्र के सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो दुर्गा मंडप के समीप जंगल के अलावा कथारा एवं जारंगडीह में जुआ का संचालन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जुआ में हारनेवाले ही थाना क्षेत्र के घरों में होनेवाली चोरी की घटना को अंजाम देते रहे हैं.सिकिदरी घाटी में हुए हादसे में हजारी गांव के पांच युवक घायल : ललपनिया.
सिकिदरी घाटी में बुधवार की शाम करीब सात बजे फॉर्च्यूनर के धक्के से रांची से लौट रही स्कॉर्पियो में सवार गोमिया प्रखंड के हजारी गांव के पांच युवक घायल हो गये. घायलों में राहुल कुमार, रूपेश कुमार, शंकर प्रसाद ,अमरदीप प्रसाद, संकरण प्रसाद शामिल हैं. बताया जाता है कि फॉर्च्यूनर में सवार धनबाद के दो लोगों को भी चोटें आयी हैं, जो घटना के बाद कहीं चले गये. हजारी के सभी युवक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज करा कर अपने आवास चले. पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है