धनबाद के मटकुरिया में ‘कार ब्यूटी’ से चोरी के सभी टायर बरामद

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 9डी के स्ट्रीट 34 में आवास संख्या 260 के स्टोर (गैरेज) से 13 टायर व 4 एलॉय व्हील सहित चक्का जैक, रिंच आदि समान बरामद किया

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2024 10:30 PM

बोकारो में लगातार हो रही फोर व्हीलर गाड़ियों के टायरों की चोरी करनेवाले गैंग का उद्भेदन बोकारो पुलिस की टीम ने सोमवार को कर दिया. टीम ने धनबाद (मटकुरिया) के ‘कार ब्यूटी’ नामक दुकान से चोरी के 17 टायर बरामद किया है. चोरी में शामिल सभी चार आरोपी व खरीदार धनबाद के मटकुरिया निवासी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने सोमवार को हरला थाना में प्रेस वार्ता कर दी.

श्री प्रकाश ने बताया कि लगातार हो रही टायर चोरी ने बोकारोवासियों को परेशान कर दिया था. घटना के उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. टीम ने टायर चोरी के नौ मामलों का उद्भेदन किया है. साथ ही पांच को पकड़ने में सफलता मिली. इसमें चार बोकारो व पांचवां धनबाद के कार ब्यूटी नामक दुकान के मालिक को हिरासत में लिया गया है.

श्री प्रकाश ने बताया कि अभी तक हरला थाना क्षेत्र से तीन, सेक्टर छह थाना से दो, सेक्टर चार थाना से तीन, बीएस सिटी थाना से एक चोरी के मामले दर्ज है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 9डी के स्ट्रीट 34 में आवास संख्या 260 के स्टोर (गैरेज) से 13 टायर व 4 एलॉय व्हील सहित चक्का जैक, रिंच आदि समान बरामद किया. चोरी का सामान ढोने के लिए इस्तेमाल की जा रही कार (जेएच 09 एडब्लू-5616) को भी जब्त किया. टीम में शामिल सिटी डीएसपी व सभी पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा. इस दौरान सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

गिरफ्तार अभियुक्त सेक्टर नौ के

गिरफ्तार आरोपियों में हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9डी के कुमार आयुष (19 वर्ष), आनंद कुमार (19 वर्ष), विवेक कुमार (18 वर्ष), सेक्टर नौ सी झोपड़ी निवासी तेज प्रताप सिंह (19 वर्ष), चोरी के सामान का खरीदार मटकुरिया कतरास मोड़ धनबाद निवासी जसवीर सिंह (53) शामिल है.


बरामद सामग्री


चोरी में इस्तेमाल की जानेवाली कार (जेएच09एडब्लू-5416) व इसकी डिक्की से एक नंबर प्लेट (जेएच05एडब्लू-1968) के साथ एक जैक व रिंच, एक कार (जेएच09एआर-0998) का चारों पहिया व एलॉय व्हील रिंग, स्कार्पियो के चार टायर, अपोलो कंपनी का चार पीस टायर, एक छोटा जैक, चार पीस टायर अपोलो कंपनी का, एक टायर रिंग सहित, जसवीर सिंह की दुकान ‘कार ब्यूटी’ से स्कार्पियो का चार अलाय व्हील बरामद किया गया.

उद्भेदन करनवाले टीम में शामिल पुलिस अधिकारी


सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला थाना पुअनि संजय कुमार राय, धनंजय कुमार, बीएस सिटी थाना नंद किशोर सिंह, प्रभात कुमार, हरला थाना के सअनि अजय प्रसाद, निर्मल कुमार यादव, सुरेश रविदास, श्रीनिवास शर्मा, आरक्षी नरेश मंडल, रवींद्र कुमार सिंह, मुनसर अहमद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version