बोकारो में पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, 4 को किया गिरफ्तार
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चिन्हित जगह पर दबिश दी. मौके से चारों साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया. चारों साइबर क्रिमिनल पिंद्राजोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बोकारो, रंजीत कुमार : चीरा चास, बारी को-ऑपरेटिव, मनमोहन को-ऑपरेटिव के बाद अब हरला थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय है. रविवार को दिनभर स्पेशल ड्राइव चलाने के बाद बोकारो पुलिस के स्पेशल टीम के हाथ चार साइबर अपराधी लगे हैं. हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप को लगातार क्षेत्र में साइबर अपराधी के होने की सूचना मिल रही थी. सूचना से श्री कच्छप ने एसपी पूज्य प्रकाश व सिटी डीएसपी आलोक रंजन को अवगत कराया. एसपी श्री प्रकाश के निर्देश पर सिटी डीएसपी श्री रंजन के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चिन्हित जगह पर दबिश दी. मौके से चारों साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया. चारों साइबर क्रिमिनल पिंद्राजोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी की पढ़ाई दसवीं कक्षा तक की हुई है. निरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले साइबर क्रिमिनल द्वारा गिरफ्तार सभी चारो साइबर अपराधियों को साइबर फ्रॉड के लिए ट्रेंड किया गया था. बोकारो पुलिस एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा करने के करीब है. गिरफ्तार हुए सभी अपराधी साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों को लाखों का चूना लगा रहे थे. श्री रंजन ने बताया कि पुलिस टीम जल्द ही निरसा थाना क्षेत्र के चिन्हित अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
Also Read : बोकारो : साइबर ठगों का बढ़ता आतंक, केवाईसी अपडेट के नाम पर उड़ाई जीवन भर की कमाई