पुलिस ने फुसरो में निकाला फ्लैग मार्च
विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर की जायेगी कानूनी कार्रवाई
फुसरो.
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद गुरुवार को बेरमो पुलिस ने फुसरो में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च बेरमो थाना से निकलकर बैंक मोड़ फुसरो, फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, नया रोड आदि क्षेत्र का भ्रमण किया. बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि बेरमो थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा जवान पहुंच जायेंगे, जिसकी भी तैयारी पूरी की गयी है. चुनाव में विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च में थाना के एसआइ, एएसआइ व जवान शामिल थे.बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान – फुसरो.
बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को फुसरो बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. नेतृत्व कर रहे चेंबर के सचिव मंजूर हुसैन जिया ने 25 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. मतदान के दिन सभी मतदाता पहले मतदान, फिर जलपान करें. लोकतंत्र की मजबूती और पहचान मतदान ही है. इसलिए सभी मतदाता वोट देकर एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करें. मौके पर मेहबूब आलम, इलियास हुसैन, आकिब, जावेद, शालू, हाफ़िज़, इरशाद, असलम, प्रकाश मश्रिा, साजिद अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है