गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी से की हाथापाई, भेजा जेल
चास : बीते एक मार्च को गौस नगर में संध्या गश्ती के दौरान चास थाना पुलिस के साथ हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में चास थाना के प्रशिक्षु एएसआइ दानिश इकबाल ने गुरुवार को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल […]
चास : बीते एक मार्च को गौस नगर में संध्या गश्ती के दौरान चास थाना पुलिस के साथ हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में चास थाना के प्रशिक्षु एएसआइ दानिश इकबाल ने गुरुवार को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. युवक के खिलाफ चास पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने, लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट व मास्क लगाये बाइक में अकारण घूमने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में प्रशिक्षु एएसआई श्री इकबाल ने बताया कि वह चास थाना से सहयोगी एएसआइ दीपक कुमार साह, चालक रमेश कुमार, आरक्षी मुन्ना राम, मंतोष कुमार, गिरेंद्र लियांगी के साथ गौस नगर क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. गौस नगर में ही स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लोगों की काफी भीड़ देखी, जिसके बाद लोगों को तितर-बितर किया गया.
इसी दौरान बाइक (एपी26एफ-1432) पर सवार भोजपुर कॉलोनी निवासी राजू कुमार राय के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ सोनू को अकारण घूमते हुए देखा गया. वह ना तो हेलमेट लगाये हुये था और ना ही मास्क. ऐसे में उसे रोककर पुलिस हिदायत दे रही थी, कि वह बाइक से उतरक गाली-ग्लौज करने लगा. साथ ही वर्दी उतारने की भी धमकी दी. पुलिस ने फटकार लगायी तो वह हाथापाई करने लगा. इसके बाद उसे बाइक सहित उठाकर चास थाना लाया गया.
लेकिन वह थाना में भी पुलिसकर्मियों को धमका रहा था. इस संबंध में चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करना व लॉकडाउन का उल्लंघन करना एक संज्ञेय अपराध है. आरोपी के खिलाफ चास थाना कांड संख्या 69/2020 दर्ज किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.