बीएसएल की जमीन पर कहीं तालाब बनाया तो कहीं बना दिया घर
बीएसएल की जमीन पर कहीं तालाब बनाया तो कहीं बना दिया घर
वरीय संवाददाता, बोकारो
बीएसएल की जमीन पर कहीं तालाब बना दिया तो कहीं बना दिया घर. मामला बीएसएल एलएच का है. इसका खुलासा तब हुआ जब बीएसएल नगर सेवा विभाग की टीम शुक्रवार को यहां जांच के लिए पहुंची. टीम ने यहां अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. जिस व्यक्ति ने तालाब खोदा था, उसे तालाब को मिट्टी से पाट देने की बात कहते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. बीएसएल की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप है.बीएसएल को जानकारी मिली कि एलएच में अधिग्रहीत जमीन पर तालाब बनाया जा रहा है. साथ ही, अवैध रूप से घर का निर्माण किया जा रहा है. शुक्रवार को बीएसएल के नगर सेवा विभाग के लैड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह दल-बल के साथ जांच के लिए पहुंचे. टीम में नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ बीएसएल सिक्यूरिटी विभाग के दर्जनों महिला-पुरुष जवान शामिल थे.
निर्देश : तालाब को जल्द भर दें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी
श्री सिंह के नेतृत्व में अवैध ढंग से बन रहे घर को ध्वस्त कर दिया गया. आसपास के लोगों को चेतावनी दी गयी कि बीएसएल की जमीन पर अवैध निर्माण न करें. उसके बाद पास में ही बीएसएल की जमीन पर बनाये गये तालाब का मुआयना टीम ने किया. टीम ने तालाब बनाने वाले व्यक्ति (नाम अशोक सिंह बताया जा रहा है) को उसे भरने का निर्देश दिया. कहा : तालाब को जल्द भर दें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी.