बोकारो. कैंप दो सदर अस्पताल में गुरुवार को विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस मनाया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, एसीएमओ डॉ एचके मिश्र, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डीटीओ डॉ शेख जफरूल्लाह, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, एपीडेमोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव, डीपीएम पीके सिन्हा, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार ने किया. सीएस डॉ दिनेश ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से समाज खुशहाल बनेगा. परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधन अपनाकर जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है. एसीएमओ डॉ मिश्र ने कहा कि खुशहाल समाज के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है. देश को खुशहाल बनाना है. डीटीओ डॉ जफरूल्लाह व सदर डीएस डॉ अरविंद ने कहा कि परिवार नियोजन की स्थायी विधि महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी का लाभ लोगों को सरकारी अस्पतालों में हर दिन मिलेगा. आमलोगों के लिए सभी कार्यदिवस में अस्थायी परिवार नियोजन सामग्री कंडोम, माला एन, माला चक्र, कॉपर टी, अंतरा आदि का वितरण किया जायेगा. मौके पर अस्पताल के सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी के अलावे सीएस कार्यालय के अभय कुमार बंटी, ओम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बेस्ट सर्जन डॉ बीके तिवारी व डॉ रीना सम्मानित
परिवार नियोजन कार्यक्रम 2023-24 में बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट सर्जन डॉ बीके तिवारी (नसबंदी) व डॉ रीना (बंध्याकरण) को सम्मानित किया गया. इसके अलावा चंदन चंद्रवंशी, मंजूर रहमान खान, अंजू कुमारी, रेखा डुंगडुंग, नीलिमा कुंडू, सरिता कुमारी, एन देवी, अनामिका कुमारी, मालती देवी, मीना देवी, शांति देवी, कल्पना देव्या, ज्योति कुमारी, उषा देवी, बसंती देवी, प्रमीला देवी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है