जनसंख्या विस्फोट आणविक विस्फोट से भी ज्यादा घातक : प्राचार्य
केबी कॉलेज में ’बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम’ विषय पर जागरूकता कार्यशाला
प्रतिनिधि, कथारा.
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर केबी कॉलेज बेरमो में गुरुवार को बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण ने किया. प्राचार्य ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट आणविक विस्फोट से भी कई गुणा ज्यादा घातक है. यदि समय रहते जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हो सका तो आने वाली पीढ़ी को भोजन, वस्त्र, आवास, स्वच्छ पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना होगा. उन्होंने कहा कि छोटा परिवार घर की सुख-समृद्धि का आधार होता है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों में जागरूकता होना अति आवश्यक है. डॉ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि छोटा परिवार, सुखी परिवार को लेकर जागरूकता से ही जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगेगी. एनएसएस के विद्यार्थियों ने भी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराया. छात्रा खुशबू कुमारी ने पोस्टर और स्लोगन बना कर जागरूकता का संदेश दिया. अध्यक्षता प्राचार्य, मंच संचालन डॉ अरुण कुमार राय महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, एडमिशन सेल को-ऑर्डिनेटर डॉ साजन भारती, डॉ आरपीपी सिंह, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो अमित कुमार रवि, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी सहित कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों में सदन राम, मो. साजिद, रवि यादविंधु, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है