सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं व सेवानिवृत्ति के बाद जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन की दी जानकारी

बीएसएल के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में जुलाई में रिटायर होने वाले कर्मियों के लिये ‘नए सफ़र की शुरुआत’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:53 PM

बोकारो. बीएसएल से जुलाई-2024 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं व सेवानिवृति के बाद जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन की जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुवार को लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में ‘एक नए सफ़र की शुरुआत’ कार्यक्रम का आयोजन सोनी कुमारी, महा प्रबंधक (एचआर-सेवाएं) के नेतृत्व किया गया. वरीय प्रबंधक (एचआर-फाइनल सेटलमेंट) कल्पना ने नये मेडिक्लेम योजना की जानकारी के साथ कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया. डॉ जया लक्ष्मी, मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) और योग विशेषज्ञ कृष्ण बंधु मिश्रा ने इस्पात कर्मियों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया. उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) दीपशिखा ने वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. कोटक बैंक के ब्रांच मैनेजर ज़ुल्फ़ीकार आलम व उनके टीम के लोगों ने धन निवेश पर सुझाव व बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. संगीता कुमारी, एसीटी (एचआर-फाइनल सेटलमेंट) ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version