हर दिन 30 किलो दूध बांट रही है डाक बम सेवा समिति
चास : जरूरतमंदों को दूध वितरण करते डाक बम सेवा समिति05चास05 – गरीबों को खाद्य सामग्री देते सामाजिक कार्यकर्ताचास. डाक बम सेवा समिति की ओर से लगातार जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक दिन सुबह में 30 किलो दूध का वितरण भी किया जाता है. चौक-चौराहों में मवेशियों […]
चास : जरूरतमंदों को दूध वितरण करते डाक बम सेवा समिति05चास05 – गरीबों को खाद्य सामग्री देते सामाजिक कार्यकर्ताचास. डाक बम सेवा समिति की ओर से लगातार जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक दिन सुबह में 30 किलो दूध का वितरण भी किया जाता है. चौक-चौराहों में मवेशियों को भी हर दिन खाना दिया जा रहा है. इसमें सचिव मुकेश राय, विक्की राय, अमरेश झा, मोनू, विकास कुमार, मुकेश मंडल, रितेश भगेरिया, धर्मेंद्र, राजू मोदक आदि लगे हैं.
इधर, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार की ओर से रविवार को प्रभात कॉलोनी, बाबा नगर, तारा नगर, शिवपुरी कॉलोनी, तेलीडीह साइड, रामनगर कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, अंसारी मोहल्ला, मुस्लिम मोहल्ला, डोम पाड़ा आदि में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया. इसमें लक्ष्मी नारायण यादव, संजीत पोल्टा, टिंकू बादशाह, गणेश गुप्ता, संतोष गोराई, कालीचरण, सागर दे, संगम कुमार, राकेश कुमार, जय कुमार, साधु सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार, गणेश साव, वरुण सिंह, जीवन, दिलीप बाउरी, आशीष बाउरी आदि का योगदान रहा.