मतदाता जागरूकता को लेकर डीएवी ललपनिया से निकली प्रभात फेरी
शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित
महुआटांड़.
डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने गुरुवार की सुबह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली. इसमें टीटीपीएस के डीजीएम अशोक प्रसाद और एचआर की पूरी टीम मौजूद थी. स्कूल से प्रभात फेरी शुरू हुई, जो कॉलोनी परिसर होते हुए आंबेडकर चौक, रामगढ़ रोड, कदम पेड़ चौक, डीएवी जूनियर विंग होते हुए सीनियर विंग पहुंची. इस दौरान विद्यार्थियों सहित शामिल सभी ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 25 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. बच्चों ने हाथों में एक से बढ़कर एक संबंधित स्लोगन पकड़ा हुआ था. टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से भी संबंधित बैनर और माइकिंग वाहन साथ चल रहे थे. डीजीएम अशोक प्रसाद ने कहा कि देश के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बढ़-चढ़ कर मतदान करें और लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने भी शत प्रतिशत मतदान को सभी को प्रेरित किया. इस दौरान रंगोली, चित्रकला भी हुई. मौके पर मानव संसाधन विकास प्रभारी अरुण कुमार सिंह, विजय चौधरी, शिव मिश्रा, सुखदेव महतो, मनोहर प्रसाद आदि थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विकास कुमार, ज्योति कुमारी, मधु तिवारी, मनोज कुमार सिंह, राम निवास राय, संदीप कुमार, प्रेम तिवारी, अंजन कुमार, रणजीत सिंह, अमित कुमार, भास्कर यादव, आनंद तिवारी, संतोष झा, सुभाष मिश्र, बैजनाथ साव, कैलाश प्रजापति, मनोज शास्त्री, सौरभ कुमार, विमल गोराईं, प्रियंका ठाकुर, पूजा घोषाल की सक्रिय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है