23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने बेरमो के होनहारों को किया सम्मानित

प्रभात खबर की ओर से बेरमो के होनहारों को किया गया सम्मानित

बेरमो. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन शुक्रवार को बेरमो स्थित सीसीएल कथारा ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया. इसमें सीबीएसइ, आइसीएसइ व झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया गया. सीबीएसइ व आइसीएसइ की परीक्षाओं में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले तथा जैक की परीक्षाओं में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 523 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह थे. सम्मानित अतिथि के रूप में सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक के रामाकृष्णा, कथारा के महाप्रबंधक संजय कुमार, फुसरो की चिकित्सक डाॅ उषा सिंह, कथारा के एसओपी जयंत कुमार, गोल एजुकेशन सर्विस प्रा.लि. के दीपक कुमार, अमेटी यूनिवर्सिटी की सुष्मिता कुमारी, मेंटर्स एडूसर्व के बच्चन कुमार, 99 ग्रुप ऑफ कंपनिज के आनंद कुमार व आदित्य कुमार उपस्थित थे. अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर का यह पहल प्रशंसनीय व सराहनीय है. कई वर्षों से प्रभात खबर प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अनूठा कार्य कर रहा है. इससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा भविष्य में मेहनत कर सफलता हासिल करेंगे. अतिथियों ने बच्चों को शुभकामना देते हुए एक अच्छा इंसान बनने का संकल्प भी दिलाया. समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखा. सम्मान पाकर उनकी खुशी देखते बन रही थी. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम उन्हें न सिर्फ अपना आगे का भविष्य गढ़ने में मददगार साबित होगा बल्कि कार्यक्रम से उन्हें काफी प्रेरणा भी मिली है. उन्होंने प्रभात खबर की इस बेहतरीन पहल व सराहनीय कदम की प्रशंसा की. कहा कि शिक्षा के प्रति हम सभी में उत्साह का संचार हुआ है.

अतिथियों ने कहा

मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि एजुकेशन से बड़ा सोशल एजुकेशन होता है. एजुकेशन केवल माता-पिता का नाम रौशन करता है, लेकिन सोशन एजुकेशन देश का नाम रौशन करता है. केवल अपने माता-पिता ही नहीं, बल्कि दूसरे के माता-पिता को भी सम्मान देना चाहिए. माता-पिता द्वारा दिये गये संस्कार व शिक्षक द्वारा सिखाया गया अनुशासन को भी टैलेंट कहते है. शिक्षक किसी जाति-धर्म के नहीं होते हैं. बच्चों को जाति-धर्म से ऊपर उठा कर एक बेहतर इंसान बनाने की जरूरत है. मेरे द्वारा तीन स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है, जो नि:शुल्क है. सभी बच्चे इसका उपयोग करते हैं, चाहे वह किसी धर्म, जाति व राजनीतिक दलों से जुड़े परिवार के हो. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि बच्चों उठो जागो व तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती है. अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़े तो निश्चित सफलता हाथ लगेगी. अभिभावक अपने बच्चों को अपनी इच्छा के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण करने दें. उन पर दबाव नहीं डाले. बच्चे अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास रखे, फल की चिंता मत करे. प्रतिभा को गरीबी नहीं रोक सकती है. नकारात्मकता को हावी नहीं होने दें. सकारात्मक सोच के साथ हमेशा आगे बढ़ना है. सीसीएल कथारा एरिया के जीएम संजय कुमार ने कहा कि पिता नारियल की तरह होते हैं. ऊपर से कठोर है और अंदर से नर्म. बच्चों की सफलता में माता-पिता भी सम्मान के पात्र होते हैं. बच्चे आगे बढ़े व जनकल्याण का कार्य करें. प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित करने की प्रभात खबर ने जो परंपरा शुरू की है, यह अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कहा कि यह अंतिम पड़ाव नहीं है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी और कई दौर से गुजरना पड़ेगा. मेहनत जारी रखे. शिक्षा के साथ संस्कार भी विकसित करें.

सीसीएल बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा ने अभिभावकों को 24 घंटे में से कम से कम दो घंटे बच्चों के लिए जरूर निकालना चाहिए. केवल बच्चों की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि संस्कार व स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. बच्चे ऊंची सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा देश व राज्य का नाम रौशन करें. उन्होंने प्रभात खबर के इस बेहतरीन पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है.

फुसरो की चिकित्सक सह समाजसेविका डॉ उषा सिंह ने कहा कि अपने पथ पर आगे बढ़ते रहे, निश्चित ही सफलता कदम चुमेगी. बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ एक बेहतर नागरिक बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए प्रभात खबर को बधाई देती हूं. प्रभात खबर झारखंड में खबरों से लेकर हर तरह की गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

गोल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के दीपक कुमार ने कहा कि लक्ष्य तय कर अपने परिश्रम के दम पर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही मंजिल मिलेगी. एक साधारण छात्र भी कठिन परिश्रम से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर लेता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी धैर्य रखकर करें.

अमेटी यूनिवर्सिटी की सुष्मिता कुमारी ने कहा कि हमारी संस्था 93 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली मेधावी बच्चों को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप देती है. जिस तरह प्रभात खबर प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने का काम करता है, उसी तरह हमारी संस्था प्रतिभावान बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर संभव मदद करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें