Prabhat Khabar Impact: बोकारो के गोमिया करमाटांड-लोधी सड़क बनने की जगी उम्मीद, विभाग ने किया सर्वेक्षण

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के करमाटांड से चैलियाटांड भाया लोधी को जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर सड़क अब बन जाएगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. बीते 6 सितंबर को को प्रभात खबर ने इस जर्जर सड़क की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

By Rahul Kumar | October 9, 2022 6:27 PM
an image

Jharkhand News: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के करमाटांड से चैलियाटांड भाया लोधी को जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर सड़क अब बन जाएगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. बीते 6 सितंबर को को प्रभात खबर ने इस जर्जर सड़क की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन की ओर से मरम्मत के लिए सर्वेक्षण किया गया है. इस सड़क का सर्वे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पार्ट 3 के तहत किया गया.

विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

दिल्ली की कंसल्टेटिव कंपनी की ओर से रास्ते की जांच कर रिपोर्ट विभाग को दी गई है. इसके अलावा इसके निर्माण के लिए डीपीआर बनाने सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों पर प्रशासनिक स्वीकृति के लिये संबंधित विभाग‌ को भेजा गया है. जिसकी स्वीकृति बहुत जल्द मिलने की बात कही जा रही है. इस संबंध में विभाग के जेई मनीष कुमार ने भी विभागीय कार्यो की जानकारी दी.

10 साल पहले रास्ते को किया गया था मरम्मत

बताते चलें कि करमाटांड से चैलियाटांड भाया लोधी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रथम फेज (2001-02) में इस सड़क को बनाया गया था. इसके बाद दूसरे फेज में (2010-12) इस रास्ते का मरम्मत किया गया. इसके बाद से अब तक सड़क पर ध्यान नहीं दिये जाने से सड़क जर्जर हो गई. इससे तीन पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था़ ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई बार सड़क को ठीक करने के लिए बार अनुरोध किया गया था.

आंदोलन का विचार बना रहे थे ग्रामीण

बताते चलें कि पहले भी विधायक सहित अन्य पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने सड़क बनाने को लेकर अनुरोध किया था. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीण आंदोलन करने का विचार बना रहे थे. अब प्रशासन की सजगता से लोधी पंचायत की मुखिया जुवैदा खातुन सहित सामाजिक कार्यकर्ता राजू अ़ंसारी, मो मोइन, रामचंद्र महतो, मो सफदर, शिवलाल मरांडी, मो मोवाहिद, मासूम असांरी ने खुशी जाहिर की है.

रिपोर्ट : नागेश्वर कुमार, ललपनिया

Exit mobile version