प्रभात खबर ने चलाया “वोट करें, देश गढ़े ” अभियान
प्रभात खबर ने चलाया "वोट करें, देश गढ़े " अभियान
गांधीनगर. प्रभात खबर की ओर से “वोट करें, देश गढ़े ” अभियान के तहत शनिवार को संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभारी प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षकेतर कर्मियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली. नौवीं तथा दसवीं के विद्यार्थियों ने अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि वोट हमारा संवैधानिक अधिकार है. एक-एक वोट का महत्व है. योग्य प्रत्याशियों के चयन के लिए मतदान का प्रतिशत मिल कर बढ़ाना है. जाति और मजहब से ऊपर उठ कर देश हित में सबको मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र में हिस्सेदारी, मतदान हम सब की है जिम्मेवारी. मौके पर प्रभारी प्राचार्य रंजन मोहन कंठ, रमेंद्र तिवारी, संजय कुमार दुबे, अभिजीत कुमार, अनुपम मुखर्जी, सुमन कुजूर, शारदा बोस, कृष्ण बनर्जी, एकता, उर्सुला एक्का, ज्योति तिवारी, सिस्टर किरण, सिस्टर स्वर्णालता सहित कई कर्मी उपस्थित थे. जाति, भाषा और मजहब से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए. मतदान प्रतिशत बढ़ाना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.
रंजन मोहन कंठ, प्रभारी प्राचार्य
जितना ज्यादा मतदान होगा, उतनी हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत होगी. लोकतंत्र मजबूत होगा तो देश आगे बढ़ेगा. मतदान के प्रति उत्साह जरूरी है.मतदान में महिलाओं की भागीदारी अधिक होनी चाहिए. हमें सभी कार्य छोड़ कर मतदान के दिन बूथ में जाकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
कृष्णा बनर्जी, शिक्षिका
मतदान एक पर्व है. युवा वर्ग को आगे आकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए. युवा वर्ग की भागीदारी सबसे ज्यादा जरूरी है. हमारा एक वोट देश का भविष्य तय करेगा. उर्सुला एक्का, शिक्षिकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है