प्रभात खबर ने संडे बाजार फुटबॉल मैदान में किया योग शिविर का आयोजन

योग से हम अपने विचारों को रोक सकते हैं खुद पर हावी होने से

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:24 AM

बेरमो फोटो जेपीजी 21-18 संडे बाजार फुटबॉल मैदान सभागार में लोगों को योग कराते प्रशिक्षक.

प्रतिनिधि, गांधीनगर.

प्रभात खबर के सौजन्य से 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को संडे बाजार फुटबॉल मैदान स्थित सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोगों के अलावा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने भाग लिया. योग प्रशिक्षक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण ठाकुर ने सभी को योग के विभिन्न आसनों को सिखाया और नियमित योग करने की सलाह दी. कहा कि नियमित रूप से योग करने से मनुष्य अपने दिमाग पर नियंत्रण रख सकता है. हमारे मन में दुख, क्रोध, अवसाद, घृणा आदि के भाव आते रहते हैं, जिन्हें कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. योग की मदद से हम अपने विचारों को खुद पर हावी होने से रोक सकते हैं. संचालन प्रभात खबर बेरमो के ब्यूरो चीफ राकेश वर्मा ने किया. मौके पर शिव प्रकाश पांडे बंगाली केवट, अमित सिंह, एमके सिन्हा, नारायण तिवारी, राजकुमार, शिक्षक रवींद्र कुमार दास, जगत नारायण प्रसाद, रेखा मरांडी, अंजू सिन्हा, अनीता देवी, बिंदु देवी, शिवानी कुमारी, पायल कुमारी, कोमल कुमारी, आकांक्षा राव, प्रभात खबर प्रतिनिधि संजय प्रसाद सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

जरीडीह बाजार में गायत्री परिवार ने लगाया योग शिविर :

गायत्री चेतना केंद्र जरीडीह बाजार के समीप खेल मैदान में गायत्री परिवार की ओर से योग शिविर लगाया गया. गायत्री परिवार के योगाचार्य सौरभ बरनवाल ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया. मौके पर बेरमो प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, डॉ प्रह्लाद बरनवाल, जिप सदस्य टीनू सिंह, विनोद महतो, रॉबिन कसेरा, अजय, अनीता साव, अंजू बरनवाल, नंदु विश्वकर्मा, विक्की बरनवाल, मुकेश, आकाश, सुरेंद्र सोनी, नीतीश पांडे, सत्यप्रकाश, विवेक रविदास, रोबिन, पंकज श्रीवास्तव, राहुल साव, मुकेश शर्मा, चंदन सोनी, सत्या, रितेश पंसारी मुकेश सहानी बिनोद तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे. इधर, अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार में भी योग दिवस मनाया गया. कृष्णा गुप्ता ने बच्चों को योग कराया. विद्यालय के सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version