प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024: बोकारो के 1572 होनहार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 1572 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

By Kunal Kishore | June 26, 2024 9:24 PM

बोकारो : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन बुधवार को हंस मंडप-सेक्टर 01 में किया गया. समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक, इंटर के साथ ही आइसीएसइ, आइएससी, सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के 1572 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो विधायक बिरंची नारायण व गोमिया विधायक लंबोदर महतो मौजूद थे. अतिथि द्वय ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा को सम्मानित कर सराहनीय कार्य कर रहा है. इससे प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा. बच्चे भविष्य में बेहतर करेंगे.


छात्र-छात्राओं में दिखा विशेष उत्साह

छात्र-छात्राओं में कार्यक्रम के दौरान विशेष उत्साह दिखा. सम्मान पाने को लेकर विद्यार्थी काफी उत्साहित थे. उनके अंदर जोश व जज्बा नजर आया. समय पूर्व ही छात्र-छात्राएं का कार्यक्रम स्थल पर आना शुरू हो गया था. सम्मान पाने के बाद उनके चेहरों पर खुशी की चमक थी. सम्मान पाने के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ की यह एक अच्छी पहल है. प्रभात खबर का यह सराहनीय कदम है. विद्यार्थियों ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ के इस कार्यक्रम से हमें काफी प्रेरणा मिली है और शिक्षा के प्रति काफी उत्साह भी बढ़ा है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाने लिए हंस मंडप-सेक्टर 01 का सभागार खचाखच भरा हुआ था. हंस मंडप में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त था. सबकी आंखें चमक रही थी.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : गुमला में 200 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, डीसी ने कहा प्रतिभा की नहीं है कमी

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : ओडिशा में 10वीं और 12 वीं के 480 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Next Article

Exit mobile version