चंद्रपुरा में प्रभात खबर का ””वोट करें, देश गढ़ें”” अभियान
चंद्रपुरा में प्रभात खबर का ''वोट करें, देश गढ़ें'' अभियान
चंद्रपुरा. प्रभात खबर की ओर से ””वोट करें, देश गढ़ें”” अभियान के तहत मंगलवार को चंद्रपुरा स्थित युवा रंगमंच के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर रंगमंच के कलाकारों, चंद्रपुरा के युवाओं व व्यवसायियों ने मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान करने की शपथ ली. वक्ताओं ने कहा कि वोट देने के अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए. इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और मनपसंद सरकार का गठन भी कर सकते हैं. मौके पर कलाकार अरुण मुर्मू, हीरालाल तुरी, कैलाश कुमार, विणू तुरी, किशन कुमार गुप्ता, अजय कुमार दास, किशोर शर्मा, संजय कुमार, युवा हरि दर्शन कुमार, अनीस सिंह, अमरजीत सिंह, राहुल सिंह, चंदन कुमार, रोहित यसोनी, अमित कुमार, अशोक कुमार, पीयूष अग्रवाल, केदार ठाकुर, सुभाष मंडल आदि थे. लोकतंत्र का पर्व पांच साल में आता है. इसमें उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए. कोशिश होनी चाहिए कि पहले मतदान करें, बाद में दूसरा काम करें. संजीव श्रीवास्तव, रंगमंच कलाकार संविधान ने हमें वोट देकर सरकार चुनने का अधिकार दिया है. इसे जाया नहीं जाने देना है. क्षेत्र की समस्याओं के समाधान, संपूर्ण विकास लिए हम सभी को वोट अवश्य करना चाहिए. प्रेम कुमार, समाजसेवी राष्ट्रहित में संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार के तहत अपने मत का प्रयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है. हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है. विनोद प्रताप सिन्हा, प्रज्ञा केंद्र संचालक देश हित में युवा वर्ग को चुनाव में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. स्वयं मतदान करें और आसपास के लोगों भी जागरूक करें. हरि दर्शन कुमार, युवा लोकतंत्र के महापर्व में हर किसी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. समस्याओं के समाधान करने वाले प्रत्याशी का चयन करें. दिलीप पाठक, व्यवसायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है