प्रभात खबर का “वोट करें, देश गढ़ें ” अभियान

प्रभात खबर का "वोट करें, देश गढ़ें " अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:30 PM

गांधीनगर. प्रभात खबर के “वोट करें, देश गढ़ें ” अभियान के तहत रविवार को कुरपनिया कश्मीर कॉलोनी में कार्यक्रम हुआ. मौके पर बुद्धिजीवियों, सीसीएल कर्मियों तथा व्यवसायियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली. साथ ही लोगों को प्रेरित करने की बात कही. रामबली मौर्या ने कहा कि प्रत्येक मत का महत्व है, यह हर किसी को समझना होगा. वोट किसी के कहने पर नहीं देना चाहिए. अपने विवेक से योग्य प्रत्याशी को ही मतदान करें. जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना मजबूत होगा. मौके पर सुशील कुमार सिंह, सुधीर सिंह, रंजन राम, व्यवसायी विजय रवानी, धनंजय कुमार, शंकर डे, सुनील रवानी, अरुण रवानी, सतीश बरनवाल, अभय कुमार ,अमन कुमार, गुड्डू आदि उपस्थित थे.

हमारे और आपके मतदान से द्वारा चुनी गयी एक अच्छी सरकार ही देश का विकास कर सकती है. मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य है.

जगदीश मुखर्जी, सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी

वोट के दिन आराम नहीं, बल्कि पहले मतदान करें. एक-एक वोट जरूरी है, इसको लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

साधु शरण सिंह, अस्पताल कर्मी

देश की लगभग आधी आबादी युवा है. लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान के लिए दूसरों को जागरूक भी करें.

मैयनाक मुखर्जी, सीसीएल कर्मी

स्वयं जागरूक होना होगा और दूसरों को प्रोत्साहित करना होगा. घर की महिलाएं पहले मतदान करें, उसके बाद कोई कार्य करें. लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक बार आता है.

गणपत तांती, सीसीएल कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version