0-बिंदेश्वरी दुबे आवासीय कॉलेज पिछरी में प्रभात खबर का ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान, सबने ली शपथ
बिंदेश्वरी दुबे आवासीय कॉलेज पिछरी में मंगलवार को प्रभात खबर ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान चलाया. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य, प्रोफेसर और कर्मियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली.
फुसरो. बिंदेश्वरी दुबे आवासीय कॉलेज पिछरी में मंगलवार को प्रभात खबर ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान चलाया. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य, प्रोफेसर और कर्मियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली. साथ ही, एक स्वर में कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट की चोट के साथ लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. लोकतंत्र मजबूत होगा, तो देश और हम मजबूत होगा. इसलिए चुनाव के दिन वोट करने के लिए हर मतदाता को प्रेरित करेंगे. बूथों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. अपने वोट को किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे. दूसरों को भी लोभ-लालच में वोट बेचने नहीं देने के लिए जागरूक करेंगे, ताकि एक अच्छे प्रत्याशी का चयन हो. जो उनकी बातों व क्षेत्र की जनता के हित में आवाज उठा सके. कहा कि 25 मई को चुनाव के दिन सबसे पहले हर मतदाता को मतदान करने और इसके बाद ही जलपान या कोई और काम करने के लिए कहेंगे. शत-प्रतिशत मतदान को लेकर हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है