11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू नववर्ष के स्वागत में जगह-जगह निकली प्रभात फेरी

हिंदू नववर्ष के स्वागत में जगह-जगह निकली प्रभात फेरी

बेरमो. विभिन्न स्कूलों, संगठनों व संस्थाओं ने मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और हिंदू नववर्ष के अवसर पर जगह-जगह उत्सव मनाया. प्रभात फेरी निकाली गयी और कई कार्यक्रम आयोजित किये. इस दौरान चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के ऐतिहासिक व आध्यात्मिक सूत्रों से अवगत कराया गया. मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी.

फुसरो.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ढोरी में भी कार्यक्रम हुआ और प्रभात फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष ओमशंकर सिंह, प्रधानाचार्य परमानंद सिंह, सदस्य अर्चना सिंह ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि यह दिन नये साल का सिर्फ पहला दिवस नहीं है, बल्कि देश की कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक घटनाओं का साक्षी भी है. प्राचार्य ने कहा कि अपनी संस्कृति का अनुसरण करना रूढ़िवादिता नहीं है. इसके बाद निकली प्रभात फेरी में भारत माता, श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, लव, कुश, बजरंगबली एवं सम्राट विक्रमादित्य के वेश में बच्चे शामिल थे. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों के लिए समाजसेवी की ओर से पानी, शर्बत, चाकलेट की व्यवस्था की गथी थी. मौके पर आचार्य इंद्रजीत सिंह, संजय पांडेय, शिव शंभू, विजय उपाध्याय, आचार्या रेणु प्रसाद, रेणु सिंह, सुप्रिया कुमारी, फरहीन, पूर्णिमा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, मंजू कुमारी, राखी कुमारी, पूजा चक्रवर्ती आदि मौजूद थे. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में भारतीय नववर्ष और डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती मनायी गयी. प्रभात फेरी भी निकाली गयी. वंदना सभा में भारत माता के समक्ष व डॉ हेडगेवार की तस्वीर के समक्ष दीये जलाये गये. मौके पर प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, सचिव अमित कुमार सिंह, आरएसएस के फुसरो नगर संघ चालक प्रदीप भारती, शंकर भदानी, संदीप बरनवाल, प्रवीण कुमार सहित छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षक उपस्थित थे. कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी की छात्राओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. हिंदू नववर्ष मंगलमय हो, विक्रम सम्वत अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयकारे लगाते हुए फुसरो बाजार तथा अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. मुख्य बाजार में कई जगह लोगों ने प्रभातफेरी पर पुष्प वर्षा की. कई समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया गया. प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में वंदना सभा हुई. छात्राओं ने नववर्ष के संदर्भ में कई प्रसंग रखे. आचार्य मंतोष प्रसाद ने हिंदू नववर्ष के संदर्भों पर प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह एवं सचिव धीरज पांडेय ने भी संबोधित किया. मंच संचालन छात्रा अनन्या सिंह व माही कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आचार्या शैलबाला कुमारी ने किया. मौके पर शिक्षक कुमार गौरव, प्रीति प्रेरणा सिंह, प्रदीप कुमार महतो, संजू ठाकुर, ऋषिकेश तिवारी, नवनीत तिवारी, सुषमा कुमारी, जितेंद्र यादव, जय गोविंद प्रमाणिक, राहुल कुमार, दीपक कुमार, खुशबू कुमारी, नंदनी कुमारी, शैलेंद्र कुमार, शिव पूजन आदि उपस्थित थे.

दुगदा.

पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर, दुगदा से भी प्रभात फेरी निकाली गयी. जिप सदस्य संतोष पांडे द्वारा बीसीसीएल काॅलोनी स्थित कार्यालय प्रांगण में और विप्र समाज चंद्रपुरा प्रखंड की ओर से दुगदा मार्केट में प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राओं व शिक्षकों पर पुष्प वर्षा की गयी और उन्हें मिठाई खिलायी गयी. मौके पर कमलेश दसौंधी, सुमिर हेनरी, अनिल शर्मा, विकास पांडे, मनोज पाठक, जितेंद्र तिवारी, मोनू पांडे, श्री कृष्णा मिश्रा, रामजी पांडे, प्रदीप तिवारी, अरुण तिवारी, विनोद सिंह, दीपक सिंह, कैलाश स्वर्णकार, रौशन वर्णवाल थे. बाद में स्कूल में नववर्ष उत्सव मनाया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद विभाग के बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र कुमार राय ने गौरवशाली भारत के इतिहास में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिवस की विशेषता बताते हुए कहा आज ही के दिन भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था. शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था. मौके पर प्रधानाचार्य रामाकांत राणा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेलो के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. इसमें राम दरबार की झांकी भी शामिल थी. प्रभात फेरी में कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष ईश्वर महतो, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय समेत शिक्षक-शिक्षकाएं व कर्मी भी शामिल थे. प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में कार्यक्रम हुआ. प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व बताते हुए कहा कि आज के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म हुआ था. आज ही भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था.

चंद्रपुरा.

बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. विद्यार्थियों ने सुबह विद्यालय घोष दल के साथ प्रभात फेरी निकाली और झरनाडीह, डीवीसी मैदान, निमियांमोड़, जी टाइप, पाइप शेड, दार्जिलिंग कॉलोनी का भ्रमण किया. मौके पर प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं थे. गांधीनगर. जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा पद संचलन एवं झांकी निकाली गयी. कई बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की वेशभूषा में थे. वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे गूंज उठे. कई जगह नगरवासियों द्वारा बच्चों के बीच फल, शरबत, चॉकलेट, बिस्कुट आदि बांटे गये. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पाठक, सचिव अनिल अग्रवाल और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें