नावाडीह.
नावाडीह प्रखंड के शांति वन भलमारा में गुरुवार को एकल विद्यालय के आचार्यों का मासिक अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. अध्यक्षता खेलकूद एवं शारीरिक प्रमुख नंदकिशोर महतो ने की. उन्होंने कहा कि पंचमुखी शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. आचार्यो से भारत की संस्कृति को अपनाने, भेदभाव मिटाने की अपील की. जैविक खेती के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान आने वाले माह के कार्य, ऑनलाइन उपस्थिति सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई. मौके पर व्यास आशा देवी, फुसरो संच प्रमुख हेमंती देवी, नरेश महतो, आचार्या सुनीता देवी, प्रीति कुमारी, आशा देवी, ललिता देवी, गुलाबी देवी, दिनेश्वरी देवी, पूनम देवी, कांति कुमारी, सरस्वती देवी, राधिका देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है