Bokaro News : साड़म में 18 फुट ऊंची आदियोगी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
साड़म पश्चिमी पंचायत के श्याम आर्ट द्वारा निर्मित आदि योगी महाकाल की 18 फुट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.
ललपनिया. साड़म पश्चिमी पंचायत के श्याम आर्ट द्वारा निर्मित आदि योगी महाकाल की 18 फुट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस जय महाकाल, हर हर महादेव के जयकारे गूंजे. दुर्गा मंदिर में पूजा कर प्रतिमा को स्थापित किया गया. इस प्रतिमा के निर्माण में डेढ़-दो माह लगा है. प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी. युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम जैन की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. शोभा यात्रा में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, मुखिया शोभा देवी, उप मुखिया पंकज जैन, पंसस चांदनी देवी, पूर्व उप मुखिया विनोद जैन, सुरेंद्र कुमार यादव, अजीत नारायण प्रसाद, निलव प्रसाद, नित कुमार, श्याम प्रसाद, सामंत कुमार, शिवम कुमार, समीर कुमार, प्रवीण कुमार, अश्मित कुमार, करण कुमार, संतोष प्रसाद, आतिश कुमार, रौनक पटवा, तुषार कुमार, अंशु कुमार, प्रिंस कुमार, योगेश कुमार, राजा आदि उपस्थित थे. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने प्रतिमा का निर्माण करने वाले श्याम आर्ट को बधाई देते हुए कहा कि साड़म कलाकारों की बस्ती है. दर्जनों कलाकार अपनी अद्भूत कला को प्रदर्शित करते रहे हैं. यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है