बनारस के गंगा घाट में प्रवीण का अंतिम संस्कार
बनारस के गंगा घाट में प्रवीण का अंतिम संस्कार
बेरमो़ कुवैत में बुधवार को आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों में दुगदा न्यू बीसीसीएल कॉलोनी में एक साल पहले तक रहने वाले प्रवीण माधव सिंह भी शामिल थे. उनका शव शुक्रवार की रात को बनारस स्थित घर पहुंचाया गया. बनारस के डीएम, एडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शनिवार की दोपहर दो बजे बनारस के गंगा नदी घाट पर शव का अंतिम संस्कार हुआ. मुखाग्नि छोटे भाई अमन अनुराग सिंह ने दी. मालूम हो कि प्रवीण के पिता जेपी सिंह बीसीसीएल से अगस्त 2023 में फोरमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. श्री सिंह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य पैतृक गांव उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के करैयां गांव रवाना हो गये है. वहीं श्राद्ध कार्यक्रम होगा. मालूम हो कि प्रवीण सिंह दस साल से कुवैत में नौकरी कर रहे थे. वह दो महीने पूर्व छुट्टी में अपने घर बनारस आये थे. 15 दिन रहने के बाद कुवैत लौट गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है