Premnath Aghori Anniversary: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत कोदवाटांड़ पंचायत के छरछरिया धाम स्थित लुगू मंदिर के बगीचा हाता परिसर में बने अघोरी प्रेमनाथ के समाधि स्थल में उनकी पहली बरसी शनिवार को मनायी गयी. राजस्थान, ओड़िशा, पंजाब व झारखंड के विभिन्न जगहों से साधु, संत और अघोरी पहुंचे. राजस्थान के भरतपूर पहाड़ी काली मंदिर के तपस्वी योगी नाथ बालक नाथ अघोरी ने पूजा कर समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि अघोरी प्रेमनाथ की इच्छा थी कि यहां पर ही समाधि लेंगे और वह पूरी भी हुई.
रात में भजन-कीर्तन का आयोजन
विश्वभर में हो रहे उथल-पुथल पर राजस्थान के भरतपूर पहाड़ी काली मंदिर के तपस्वी योगी नाथ बालक नाथ अघोरी ने पत्रकारों से कहा कि जब-जब अधर्म बढ़ा है तो बीमारी, महामारी का प्रकोप हुआ है. हर व्यक्ति जानता है कि जन्म लिया तो मृत्यु भी तय है. इसके बाद भी माया में फंसकर अधर्म करता है. लुगूपहाड़ लुगू धाम के तपस्वी रामशरण गिरि ने भी समाधि स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर आयोजित भंडारा में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. रात में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया.
ये थे उपस्थित
अघोरी प्रेमनाथ के समाधि स्थल में उनकी पहली बरसी के मौके पर लुगू धाम के बच्चन पूरी बाबा, ओड़िशा आश्रम के पुजारी बटू कृष्ण दास, बालेश्वर से प्रिती आप गिरि, गोपी, श्रीस्वेश्वर, भुनेश्वर के आकाश पतिरासी, मनीष दुगाड, शिवानी जेना, कैलाश, बोकारो के भोला पाडेंय, अशोक पांडेय के अलावा शिक्षाविद रामजी तिवारी, पुजारी उरांव, मुरली केवट, राहुल तिवारी, कुलदीप प्रजापति, ईश्वर, प्रकाश, बिंदेश्वर नायक, कैलाश साव, मिंटू विश्वकर्मा, दिनेश मुंडा, वीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : नागेश्वर, ललपनिया, बोकारो