बीएसएल की जमीन से कब्जा हटाने को ले तैयार हो रहा है एक्शन प्लान
सेल-बीएसएल के सभी संयंत्र व इकाइयों में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
वरीय संवाददाता, बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का एक बृहत्त अभियान जल्द शुरू होगा. इसके लिए प्रबंधन की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. बीएसएल क्वार्टर को अवैध कब्जा मुक्त कार्य जायेगा. बीएसएल की जमीन पर से कब्जा हटाया जाएगा. क्वार्टर का भाड़ा और प्लॉट के रेनुअल की राशि वसूली जायेगी. रिन्यूअल नहीं कराने वाले प्लॉट को कैंसिल किया जायेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा.हर सेक्टर में आवासों की हो रही है मैपिंग :
बीएसएल आवासों की मैपिंग कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा हो जायेगा. मैपिंग के दौरान चिह्नित कब्जे वाले आवासों की सूची तैयार की जा रही है. सभी कब्जे वाले आवासों को संपदा न्यायालय के माध्यम से खाली कराया जायेगा और उनका सामान भी जब्त किया जायेगा. उधर, आवासों की मैपिंग का कार्य शुरू होने के बाद से ही क्वार्टर पर कब्जा करने वालों में हड़कप मचा हुआ है. कई कब्जाधारी क्वार्टर खाली कर चुके हैं. कई इसकी तैयारी में जुटे हैं.भूमि पर अतिक्रमण रुकेगा अवैध निर्माण हटेगा :
बोकारो स्टील की जमीन पर जहां अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उन्हें तत्काल रोका जायेगा. जिन मामलों में संपदा न्यायालय द्वारा पूर्व में ही बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अन्य मामलों में केस दायर कर उन्हें खाली कराया और अवैध निर्माणों को हटाया जायेगा. बीएसएल की संपत्ति पर अतिक्रमण रोकने के साथ जन-जागरूकता अभियान चला कर जन-सामान्य को इसके प्रति अवगत कराया जायेगा.बकाया भुगतान के लिए और तेज होगा अभियान :
जिन प्लॉटधारियों ने बकाया संपदा बिल का भुगतान नहीं किया है या प्लाट का रिन्यूअल नहीं कराया है, उनके खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा. पहले बकाया भुगतान/रिन्यूअल का नोटिस जारी किया जाएगा. अनुपालन न होने पर लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. आवश्यकता पड़ने पर प्लॉट कैंसिल कर उसका अधिग्रहण भी किया जाएगा. आवंटित आवासों के बकाया संपदा बिल का भुगतान के लिए भी इसी तर्ज पर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है