गाजे-बाजे के साथ राज्य सरकार को विदाई देने की है तैयारी : सुदेश महतो

पेटरवार में गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, वक्ताओं ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:12 PM
an image

पेटरवार, राजनीति में स्पष्ट है कि जनता से आशीर्वाद लेते हैं, तो सूद सहित वापस करना होगा. वह समय अब आ गया है. झूठ की बुनियाद पर चल रही राज्य सरकार से भी हिसाब लेना पड़ेगा. हमारी तैयारी है कि राज्य सरकार को गाजे-बाजे के साथ विदाई देंगे. ये बातें आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने पेटरवार प्लस टू हाइ स्कूल के मैदान में रविवार को आयोजित गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में कही. श्री महतो ने कहा कि चुनाव के पूर्व राज्य सरकार ने कहा था कि स्थानीय, नियोजन व विस्थापन नीति बनायेंगे, जो पूरा नहीं किया, यह पूछने का समय है. जेएससी की परीक्षा, स्टाइपेंड देने की घोषणा, बच्चों की की पढ़ाई, बेटियों की पढ़ाई का खर्चा का हिसाब मुख्यमंत्री, राजद व कांग्रेस से लेने का समय आ गया है. यहां पर सरकार के दूत योगेंद्र महतो को जनता के समक्ष हिसाब देना पड़ेगा. कहा कि क्षेत्र में सीसीएल, बीसीसीएल का काम समाप्त हो गया, तो उस जमीन को उस किसान को देना होगा, जिस किसान से अधिग्रहण किया गया था. अब तक खतियान ट्रांसफर नहीं हुआ. वंशावली में समय चल रहा है. जमीन किसी दूसरे के नाम पर चढ़ा दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने यही पेशा बना दिया है. कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी का यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिस परिवार में हिसाब नहीं रहेगा, वह परिवार व समाज नहीं चलेगा.

मतदाताओं से सीधा संवाद करें कार्यकर्ता

पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री महतो ने कहा कि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो में जानकारी और सक्रियता है वह अन्य जगह नहीं. विगत 50 साल बनाम डॉ लंबोदर महतो का पांच साल में चहुंमुखी विकास हुआ है. अपने ही लोगों से लोगों की लड़ाई चल रही है. इसके खिलाफ खड़ा होना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाताओं से सीधा संवाद करें. उनके साथ विश्वास व मधुर संबंध बनाएं. आज पहुंचे हजारों महिला -पुरुषों से आग्रह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में डॉ लंबोदर महतो को भारी मतों से विजयी बनावें. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ लंबोदर महतो व मंच का संचालन राजेश विश्वकर्मा ने किया. इससे पूर्व खेल मैदान के गेट पर अतिथियों का स्वागत घोड़ा नाच सहित बाजा गाजा के साथ किया गया.

हेमंत सरकार ने सभी वर्गों को ठगा : चंद्रप्रकाश चौधरी

केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों को ठगा है. एक भी वादा पूरा नहीं किया. झारखंड में कोयला, बालू, लोहा की लूट हुई है. भ्रष्टाचार व लूट,-खसोट बढ़ा है. जनता का पैसा लूटने का काम किया है. ऐसे लोगों से बचना पड़ेगा. विधायक डॉ लंबोदर महतो के कार्यकाल में विकास का काम हुआ है. भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में मत्वपूर्ण भूमिका रही है.

इन्होंने किया संबोधित :

केंद्रीय महासचिव गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है. मुमताज अंसारी, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सहगल, सीमा देवी,आशा देवी, रश्मि कुमारी, महानंद महतो, अशोक हेंब्रम, धनुलाल महतो, मीना देवी, इंद्रनाथ महतो, कृष्णा निषाद, प्रमिला चोड़े, सविता देवी, नवीन महतो, संतोष साव, रामवृक्ष महतो, सूरज महतो सहित गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. इस दौरान दर्जनों लोग आजसू में शामिल हुए.

ये थे मौजूद :

मौके पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक के अलावा काशीनाथ सिंह , नरेश कुमार महतो, कौशल्या देवी, राजेश विश्वकर्मा, भदरु महतो, गोपाल महतो, सुलेखा देवी, जगदेव महतो, संटू सिंह, चंदन सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version