BOKARO NEWS : शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर तैयारी पूरी : एसडीएम

BOKARO NEWS : बेरमो, गोमिया व डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:57 AM

बेरमो. बेरमो, गोमिया व डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. सोमवार की शाम से पहले कई प्रमुख दलों के समर्थन में कई प्रमुख नेताओं का सभा व रोड शो होगा. सोमवार को बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के समर्थन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चंद्रपुरा में रोड शो व सभा करेंगे. चुनाव प्रचार का शोर थम जाने के बाद 18 और 19 जनवरी को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलेगा. इधर, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कर्मियों के अलावा सुरक्षा बलों को भेजने की व्यवस्था में प्रशासन जुट गया है. बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने बताया कि बेरमो, गोमिया व डुमरी विस के नावाडीह प्रखंड के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीसी, एसपी के नेतृत्व में बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस की टीम के अलावा सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गयी है. गोमिया विस क्षेत्र के कुछ बूथ अतिसंवेदनशील हैं, वहां मतदान की शाम में देर होने के बाद दूसरे दिन लौटेंगे.

बेरमो विधानसभा में बनाये गये हैं 355 बूथ

फुसरो. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 3,27,432 मतदाताओं के लिए 355 बूथ बनाये गये हैं. पुरुष मतदाता 1,66,540 और महिला मतदाता 1,60,888 हैं. बेरमो प्रखंड के 90 भवनों में 142 बूथ बनाये गये हैं. प्रखंड में कुल मतदाता 1,37,708 हैं. इसमें पुरुष 69,981 व महिलाएं 67,727 हैं. 18 से 19 वर्ष के 5215 मतदाता हैं, जिसमें 2,229 युवक व 2986 युवतियां हैं. दिव्यांग 1890 और 85 प्लस वाले 186 मतदाता हैं. निर्वाचन कार्य को लेकर दो जोन मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 पुलिस मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version