BOKARO NEWS : बेरमो, गोमिया और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में तैयारी पूरी
BOKARO NEWS : बेरमो, गोमिया और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बेरमो. बेरमो, गोमिया और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कर्मियों को मंगलवार को भेजा गया. जबकि सुरक्षा बलों को पहले से ही तैनात कर दिया गया था. बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने बताया कि नावाडीह प्रखंड के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों में पुलिस टीम के अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. बेरमो विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों से मतदान कर्मी बुधवार को ही लौट आयेंगे. गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कुछ अतिसंवेदनशील बूथों से अगले दिन लौटेंगे.
बेरमो विधानसभा :
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 3,27,432 मतदाताओं के लिए 355 बूथ बनाये गये हैं. पुरुष मतदाता 1,66,540 और महिला मतदाता 1,60,888 हैं. बेरमो प्रखंड के 90 भवनों में 142 बूथ बनाये गये हैं. प्रखंड में कुल मतदाता 1,37,708 हैं. इसमें पुरुष 69,981 व महिलाएं 67,727 हैं. 18 से 19 वर्ष के 5215 मतदाता हैं, जिसमें 2,229 युवक व 2986 युवतियां हैं. दिव्यांग 1890 और 85 प्लस वाले 186 मतदाता हैं. निर्वाचन कार्य को लेकर दो जोन मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 पुलिस मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं.गोमिया विधानसभा :
गोमिया विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 13 हजार 744 मतदाता हैं. इसमें से एक लाख 59 हजार 447 पुरुष और एक लाख 54 हजार 296 महिलाएं हैं. एक अन्य है. 341 मतदान केंद्र हैं, जो 206 भवनों में बनाये गये हैं.बूथों में होंगे चार मतदान कर्मी, 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों में पांच
फुसरो. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर फुसरो शहर के 64 बूथों में मंगलवार को मतदान कर्मी व सुरक्षा जवान पहुंच गये. बोकारो से मतदान कर्मी व पुलिस जवान बसों से हिंदुस्तान पुल फुसरो के समीप बने चेकनाका में पहुंचे. यहां सभी का मिलान किया गया. इसके बाद कर्मी अपने-अपने बूथों पर इवीए व वीवीपैट मशीन लेकर पहुंचे. बेरमो पुलिस प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एक बूथ में चार मतदान कर्मी पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 के लिए नियुक्त किये गये हैं. जिन बूथों में 1200 से अधिक मतदाता हैं, पांच कर्मी नियुक्त किये गये हैं. एक बूथ में तीन-चार सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा को लेकर बूथों में बीएसएफ, आइटीपीटी, सैट, सीएपीएफ, सीआरपीएफ व जिला बल को लगाया गया है. बेरमो प्रखंड क्षेत्र में तीन आदर्श बूथ मध्य विद्यालय ढोरी, डीएवी स्कूल ढोरी व संत पॉल मॉडल स्कूल बोकारो थर्मल में बनाये गये है. बूथ संख्या 10, 11, 12 व 14 को यूनिक बूथ बनाया गया है. बेरमो थाना क्षेत्र में 54 और फुसरो नप क्षेत्र में 64 बूथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है