Bokaro News : बेरमो कोयलांचल में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. सीआइएसएफ का मुख्य समारोह बेरमो सीम स्थित सीआइएसएफ सी कंपनी ग्राउंड में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:15 PM

बेरमो. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. सीआइएसएफ का मुख्य समारोह बेरमो सीम स्थित सीआइएसएफ सी कंपनी ग्राउंड में होगा. यहां झंडोत्तोलन 09:30 बजे मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा करेंगे. साथ ही परेड का निरीक्षण भी करेंगे. इसके अलावा डीवीसी बीटीपीएस व सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे. सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, डुमरी विधायक जयराम महतो भी अपने-अपने क्षेत्र में कई स्थानों पर झंडोत्तोलन करेंगे. सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा क्लबों, विभिन्न संगठनों के कार्यालयों व अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण किया जायेगा. इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

चंद्रपुरा. विद्युत नगरी चंद्रपुरा में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां मुख्य कार्यक्रम फुटबॉल मैदान में डीवीसी प्रबंधन द्वारा किया जायेगा. यहां सीटीपीएस के परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा झंडा फहरायेंगे. इसके अलावा चंद्रपुरा प्रखंड में प्रमुख चांदनी परवीन सहित विभिन्न जगहों पर बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा झंडाेत्तोलन करेंगे.

कब, कहां होगा झंडोत्तोलन

अनुमंडल पदाधिकारी का आवासीय कार्यालय 8 बजेतेनुघाट ओपी 8:15 बजे

शहीद पार्क तेनुघाट 8:20 बजेव्यवहार न्यायालय तेनुघाट 8:30 बजे

अधिवक्ता संघ तेनुघाट 8:45 बजेचिल्ड्रेन पार्क में राष्ट्रीय समारोह- 9 बजे

अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय 10:10 बजेएसडीपीओ कार्यालय 10:20 बजे

तेनुघाट इंटर कॉलेज 10:25 बजेपुलिस निरीक्षक कार्यालय, तेनुघाट 10:30 बजे

तेनुघाट उपकारा 10:40 बजेमोहन गंझू चौक, तेनुघाट 11:10 बजे

तेनुघाट डिग्री कॉलेज 11:25 बजेबेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय 8:30 बजे

बेरमो थाना 8:45 बजेलोक निर्माण विभाग (पथ प्रमंडल) 09:00 बजे

अनुमंडलीय अस्पताल, फुसरो 09:15 बजेफुसरो नगर परिषद कार्यालय 09:30 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version