14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो में संताल सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी शुरू, DC कुलदीप चौधरी ने की समीक्षा बैठक

आदिवासियों का महान तीर्थस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोराेमगाढ़ की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अधिकारी संग समितियों के सदस्यगण शामिल हुए. इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गये.

Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया स्थित संताली आदिवासियों का महान तीर्थस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोराेमगाढ़ में कार्तिक पूर्णिमा पर सात एवं आठ नवंबर, 2022 को आयोजित 22वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में अब महज तीन दिन ही शेष है. ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गुरुवार को जिले के डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने तमाम प्रशासनिक अमले के साथ लुगुबुरु का दौरा किया.

तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने की समीक्षा बैठक

TTPS के श्यामली गेस्ट हाउस में तैयारियों पर विभागों के अधिकारियों एवं समितियों के साथ विस्तृत समीक्षा की. पेयजल, शौचालय, पार्किंग, लाइटिंग सहित श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जाने वाली हर सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने तिलैया स्थित दो पार्किंग, अघनु मांझी चौक के समीप, रामगढ़ रोड के समीप तथा कोदवाटांड़ में चयनित पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

अधिकारियों को दिये गये कई दिशा-निर्देश

हर पार्किंग एरिया में मजिस्ट्रेट, सुरक्षा बल एवं समिति द्वारा नियुक्त वोलेंटियर्स तैनात रहने पर बल दिया. हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश भी दिया. वाहनों के आने के एंट्री मार्ग में वेलकम बोर्ड एवं हेल्प डेस्क स्थापित करने की बात कही. ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहने पर जोर दिया. डीसी ने एसबीआई शाखा के सामने निर्माणाधीन टेंट सिटी का भी अवलोकन किया. श्रद्धालुओं के लिए बोर्डिंग, फूडिंग, लाइटिंग और शौचालय की सुविधा संबंधित जानकारी लिया और निरीक्षण भी किया. सामुदायिक सांस्कृतिक विकास भवन भी गए. उन्होंने यहां भी श्रद्धालुओं की बोर्डिंग और फूडिंग से संबंधित दिशा-निर्देश दिए. हेलीपेड का भी निरीक्षण किया. बैरिकेडिंग पर संतोष जताया और जो कमियां थी उसे दूर करने का  निर्देश दिया है. दोरबार चट्टानी परिसर का निरीक्षण करते हुए सम्मेलन के लिए बने भव्य पंडाल, मंच, शौचालय आदि का भी जायजा लिया. यहां भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया.

श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इस पर विशेष फोकस : डीसी

श्यामली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि महासम्मेलन में आगंतुक श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इस पर हम फोकस कर तैयारियों पर बल दे रहे हैं. कोविड के दो साल बाद वृहद तौर पर आयोजन हो रहा है और संभावना है कि काफी संख्या में श्रद्धालु आयेंगे, जिसे देखते हुए हमारी तैयारी अंतिम चरण में है. आज तैयारियों की समीक्षा और निरीक्षण किया है. समिति के लोग भी साथ थे. अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन रोजाना दौरा कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी होगी. नजदीकी रेलवे स्टेशनों से श्रद्धालुओं की सुविधा को पहली बार बस सुविधा देने जा रहे हैं. एक से दो दिन में तैयारी पूरी हो जायेगी.

चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : एसपी

एसपी चंदन झा ने कहा कि महासम्मेलन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे. चूंकि, एरिया नक्सल प्रभावित है इसलिए हम यहां पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल, जगुवार, सीआरपीएफ जवानों को तैनात करेंगे. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी. पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था होगी.

समीक्षा बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस समीक्षा बैठक में डीडीसी कृति श्री, एसी सादात अनवर, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोप्नो, इंस्पेक्टर आशीष खाखा, टीटीपीएस डीजीएम अशोक प्रसाद, आशीष शर्मा, विभिन्न विभागों के प्रमुख सहित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोराेमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति के ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें