17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार व पेटरवार में श्री गणेश पूजनोत्सव की तैयारी जोरों पर

कसमार में होगा छह दिवसीय गणेश महोत्सव, होंगे कई कार्यक्रम, तैयारी में जुटी आयोजन समिति

कसमार, कसमार चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में सात सितंबर से छह दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणेश महोत्सव पूजा समिति ने बुधवार को बैठक की. समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी. समिति के अध्यक्ष सूरज तोगड़िया हिंदू, उपाध्यक्ष राकेश रंजन, प्रीतम मिश्रा, सचिव विष्णु जायसवाल आदि ने बताया कि सात सितंबर को सुबह संकल्प व ध्वजारोहण के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी. इसके बाद वेदी स्थापना, गणपति प्राण प्रतिष्ठा, पूजन एवं शाम को आरती के बाद 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन प्रारंभ होगा. आठ सितंबर को बेदी पूजन, गणपति पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद शाम को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. नौ सितंबर को विशेष गणेश पूजन, आरती, प्रसाद वितरण तथा रात आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा. 10 सितंबर को बेदी पूजन, गौरी आह्वान एवं स्थापना, गौरी गणेश पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण तथा शाम को भक्ति जागरण व झांकी का आयोजन किया जाएगा. झांकी झारखंड के मशहूर झांकी ग्रुप राजू हलचल द्वारा निकाली जाएगी. इसी तरह 11 सितंबर को पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद वितरण होगा. 12 सितंबर को ग्राम भ्रमण तथा वेदी एवं प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा. मौके पर उपसचिव मेघनाथ गोस्वामी, प्रीतम महतो, कोषाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष गणेश करमाली, संरक्षक रजत कुमार मिश्रा, सदस्य गौतम साव, बंटी महतो, हरी शंकर प्रजापति, उमा शंकर, रवि, गणेश, अशोक, आशुतोष झा, मंजीत, कुशल, ऋतिक, गोलू, रॉकी, अभिषेक, रिशु, कारण अनमोल आदि मौजूद थे.

पेटरवार रूकाम रोड काली मंदिर के निकट होगा पांच दिवसीय आयोजन

पेटरवार रूकाम रोड काली मंदिर के निकट पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री गणेश पूजन उत्सव प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाने की योजना बनी है, जिसकी तैयारियां जोरों से हो रही है. स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि विशाल पंडाल के बीच भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की जायेगी. पूजा पंडाल पूर्ण होने वाली है. मूर्तिकार द्वारा मूर्ति बनायी जा रही है. बताया गया कि सात सितंबर को प्रथम दिवस कलश यात्रा पूरे पेटरवार नगर में भ्रमण करते हुए राजा तालाब से मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भर कर पुन: पूजा पांडल वापस आने के बाद कलश स्थापना होगी. इसी दिन श्री गणेश जी का पूजन का प्रांरभ पूर्वाह्न 10 बजे पंडित जी करेंगे. जिसमें सभी भक्त सम्मिलित होगें. इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा. दिन में शिव चर्चा के साथ-साथ श्री गणेश वंदना आदि भजन -कीर्तन हाेंगे. शाम में छह बजे से संध्या आरती वीरेंद्र कुमार पांडेय व उनके साथियों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है. यह आरती लगातार चार दिनों तक होगी. पूजा सात सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक होगी. प्रथम रात्रि बच्चों की धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता है. दूसरे और तीसरे दिन बनारस व वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला, राम लीला झांकी आदि का प्रदर्शन किया जायगा. चौथे दिन बिहार, झारखंड ,यूपी के जागरण ग्रुप सुदेश कुमार सिंह एवं ग्रुप माता का भव्य जागरण होगा. पांचवें दिन पूजन के बाद हवन और महाप्रसाद वितरण होगा. इसके बाद प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें